मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने थियेटर फिर से खोलने की अपील की

By भाषा | Updated: September 7, 2021 16:05 IST2021-09-07T16:05:41+5:302021-09-07T16:05:41+5:30

Multiplex Association of India appeals to reopen theaters | मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने थियेटर फिर से खोलने की अपील की

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने थियेटर फिर से खोलने की अपील की

मुंबई, सात सितंबर मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमएआई) ने मंगलवार को महाराष्ट्र सरकार से राज्य में सिनेमाघरों को ''तत्काल आधार'' पर फिर से खोलने का आग्रह करते हुए दावा किया कि सिनेमा उद्योग को 4,800 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

फिल्म उद्योग पर कोरोना वायरस महामारी का भारी प्रभाव पड़ा क्योंकि पूरे देश में कई फिल्मों की शूटिंग और थियेटरों को दो बार बंद किया जा चुका है।

मार्च 2020 में जब देश में महामारी फैलनी शुरू हुई तो फिल्म निर्माण गतिविधियों और थियेटर व्यवसाय में ठहराव आ गया। इसके बाद अक्टूबर-नवंबर से देश के विभिन्न हिस्सों में गतिविधियां कुछ महीनों के लिये फिर से शुरू हुईं। इस साल अप्रैल में कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते उसी महीने से पूरे भारत में थियेटर बंद हैं।

एमएआई ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा अपने पत्र में कहा कि थियेटर बंद होने के कारण, मार्च 2020 से सिनेमा जगत को भारी वित्तीय नुकसान हुआ है।

पत्र में कहा गया है कि, “महाराष्ट्र के सिनेमा जगत को मार्च 2020 से 400 करोड़ रुपये की मासिक दर से लगभग 4,800 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।''

संगठन ने महाराष्ट्र सरकार से सिनेमाघरों के तत्काल खोलने का आग्रह किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Multiplex Association of India appeals to reopen theaters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे