लाइव न्यूज़ :

जम्मू-कश्मीर में गणतंत्र दिवस के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा प्रबंध

By भाषा | Updated: January 25, 2021 17:46 IST

Open in App

जम्मू, 25 जनवरी जम्मू-कश्मीर में गणतंत्र दिवस का शांतिपूर्ण जश्न सुनिश्चित करने के लिए सभी समारोह स्थालों पर बहुस्तरीय सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि मौलाना आजाद स्टेडियम पर अधिक सुरक्षा रहेगी, जहां उपराज्यपाल मनोज सिन्हा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

मौलाना आजाद स्टेडियम के अलावा, मंगलवार को केन्द्र शासित प्रदेश में ब्लॉक विकास कार्यालयों सहित सभी जिला और तहसील मुख्यालयों पर 72वें गणतंत्र दिवस के आधिकारिक समारोह आयोजित किए जाएंगे।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ गणतंत्र दिवस के सभी समारोह स्थलों पर शांतिपूर्ण जश्न सुनिश्चित करने और आतंकवादियों के किसी भी अप्रिय प्रयासों को विफल करने के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।’’

उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों और रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर तथा जम्मू में रघुनाथ मंदिर जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों सहित कई स्थानों पर सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी गई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ को रोकने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और गश्त भी बढ़ा दी गई है। सीमावर्ती इलाकों में अतिरिक्त चौकियां भी तैनात की गई हैं।

जम्मू शहर में, खासकर मौलाना आज़ाद स्टेडियम में और उसके आसपास पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती बढ़ाई गई है।

अधिकारियों ने बतायाा कि गणतंत्र दिवसे की पूर्वसंध्या पर वाहनों की तलाशी भी बढ़ा दी गई है।

उन्होंने बताया कि अर्धसैनिक बलों की मदद से पुलिस भी क्षेत्र में गश्त और जिला मुख्यालयों के समारोह स्थलों के आसपास के स्थानों पर तलाशी कर रही है।

अधिकारियों ने बताया कि सीमावर्ती पुंछ जिले में पुलिस कर्मियों के एक बड़े दल ने सोमवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में गश्त भी की।

उन्होंने बताया कि जिले में उग्रवाद को फिर सक्रिय करने की आतंकवादी योजनाओं को विफल करने के लिए पिछले एक पखवाड़ें में जिले से कई स्थानीय युवक गिरफ्तार किए गए हैं और भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किए गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि खतरे को भांपते हुए यह तैनाती की गई है। निगरानी के लिए ‘ड्रोन’ का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारगृह मंत्री की डेड लाइन से पहले हमने खत्म कर दिया नक्सलवाद, नक्सलियों के पास थे पाकिस्तानी सेना जैसे हथियार?, सीएम मोहन यादव ने विधानसभा में रखे विचार

कारोबारस्वास्थ्य क्षेत्र में 42000 नई नौकरी, मुख्यमंत्री यादव ने विधान सभा पटल पर रखा पक्ष

क्राइम अलर्टधारः शिवानी लॉज में पुलिस अधिकारी करण सिंह रावत की संदिग्ध मौत, संघर्ष या बाहरी चोट का सबूत नहीं मिला

भारतनीतीश सरकार के 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के कारण केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर योजना पर पड़ा बुरा असर

क्राइम अलर्टVIDEO: तेलंगाना में दहेज की मांग को लेकर पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार हिजाब विवादः 20 दिसंबर को डॉ नुसरत प्रवीण ज्वाइन करेंगी सरकारी नौकरी, सीएम नीतीश कुमार के समर्थन में उतरे NDA नेता, देखिए किसने क्या कहा

भारतपीएम मोदी भारत में X की नई 'सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली' रैंकिंग में सबसे आगे

भारतभाजपा कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन पहली बार 23 दिसंबर को पटना पहुंचेंगे, भव्य रोड शो में शामिल हो सकते अमित शाह

भारतVIDEO: डिंपल यादव बोलीं, राम के नाम का राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है भाजपा

भारतसतीश जारकिहोली के रात्रिभोज में पहुंचे मुख्यमंत्री सिद्धरमैया?, शिवकुमार ने कहा, रात्रिभोज पर मिलने में क्या गलत है?, क्या हम कह सकते रात्रिभोज मत करो?