आजम खान के बचाव में उतरे मुलायम सिंह, कहा- उनके ऊपर गलत तरीके से केस दर्ज किए गए

By रामदीप मिश्रा | Published: September 3, 2019 01:58 PM2019-09-03T13:58:43+5:302019-09-03T14:05:10+5:30

mulayam singh yadav support azam khan over jauhar university | आजम खान के बचाव में उतरे मुलायम सिंह, कहा- उनके ऊपर गलत तरीके से केस दर्ज किए गए

File Photo

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व मैनपुरी से समाजवादी पार्टी के सांसद मुलायम सिंह एक लंबे समय के बाद मंगलवार (03 अगस्त) को मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने जौहर विश्वविद्यालय को लेकर घिरे यूपी के रामपुर से सांसद आजम खान का बचाव किया और सरकार पर सवाल उठाए हैं कि दो बीघा जमीन के लिए उनके ऊपर 27 केस यूपी पुलिस ने क्यों दर्ज किए हैं। 

जौहर विश्वविद्यालय मामले को लेकर मुलायम सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि आजम खान ने चंदे से विश्वविद्याल को बनाया है। उन्होंने सारी जिंदगी मेहनत की है। दो बीघा जमीन के लिए उनके ऊपर 27 केस दर्ज किए गए हैं, ऐसा क्यों किया गया है। यह सभी केस गलत तरीके से दर्ज किए गए हैं। 

बता दें कि आजम खान के खिलाफ करीब 27 प्राथमिकियां दर्ज की गईं हैं। ये सभी मामले रामपुर में उनके जौहर विश्वविद्यालय के लिए किसानों की जमीन हड़पने से जुड़े हुए हैं। अखिलेश यादव नीत शासन के दौरान उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री रहे खान मोहम्मद अली जौहर विश्विविद्यालय के संस्थापक एवं कुलाधिपति हैं। इसकी स्थापना 2006 में हुई थी। 

रामपुर की पुलिस कह चुकी है कि करीब दो दर्जन किसान विश्वविद्यालय के लिए उनकी जमीन का अतिक्रमण किए जाने के आरोप के साथ पुलिस के पास आ चुके हैं। इन मामलों में 27 प्राथमिकियां दर्ज की हैं और जांच जारी है। ये मामले भारतीय दंड संहिता के 323 (जानबूझ कर चोट पहुंचाना), 342 (गलत तरीके से बंधक बनाना), 447 (आपराधिक अतिक्रमण), 389 (वसूली के लिए किसी व्यक्ति को आरोपी बनाए जाने का डर दिखाना), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत दर्ज किए गए हैं।

Web Title: mulayam singh yadav support azam khan over jauhar university

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे