900 किमी का सफर, मुख्तार अंसारी को पंजाब से यूपी के बांदा जेल पहुंचाया गया, जानें पूरी अपडेट

By विनीत कुमार | Updated: April 7, 2021 07:41 IST2021-04-07T07:35:06+5:302021-04-07T07:41:22+5:30

मुख्तार अंसारी को लेकर चला यूपी पुलिस का काफिला बांदा जेल बुधवार तड़के करीब 4.30 बजे पहुंचा। मुख्तार अंसारी को 15 नंबर बैरक में रखा जाएगा।

Mukhtar Ansari brought back to Uttar Pradesh Banda jail from Punjab wednesday morning | 900 किमी का सफर, मुख्तार अंसारी को पंजाब से यूपी के बांदा जेल पहुंचाया गया, जानें पूरी अपडेट

मुख्तार अंसारी को यूपी के बांदा जेल पहुंचाया गया (फाइल फोटो)

Highlightsमुख्तार अंसारी को पंजाब के रोपर जेल से मंगलवार दोपहर यूपी पुलिस लेकर निकली थीयूपी पुलिस का काफिल बुधवार तड़के साढ़े चार बजे के करीब बांदा पहुंचामुख्तार अंसार को 15 नंबर बैरक में रखा जाएगा, इससे पहले आज कोरोना टेस्ट भी कराया जाएगा

पंजाब के जेल में करीब दो साल से ज्यादा का वक्त बिताने के बाद गैंग्स्टर से राजनेता बने और मऊ के बीएसपी विधायक मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश के बांद जेल पहुंचा दिया गया है। 

यूपी पुलिस का काफिल पंजाब के रोपड़ से मंगलवार दोपहर बाद निकला था और 900 किमी की दूरी सड़क मार्ग से तय करते हुए बुधवार तड़के करीब 4.30 बजे बांदा पहुंचा।

मुख्तार को बंदा जेल में 15 नंबर बैरक में रखा जाएगा। इसके लिए तैयारी पहले ही पूरी कर ली गई है। हालांकि, मिली जानकारी के अनुसार पहले मुख्तार अंसारी का कोरोना टेस्ट होगा। इसके बाद उसे 15 नंबर बैरक में शिफ्ट किया जाएगा।  

इससे पहले सड़क मार्ग से चले यूपी पुलिस के काफिल के बीच मुख्तार अंसारी को एक एंबुलेंस में बैठाया गया था। रोपड़ जेल से निकलने के बाद पुलिस का काफिला करीब 6 घंटे बाद जेवर में पेट्रोल पंप पर रूका था, जहां भारी संख्या में पुलिसकर्मी एंबुलेंस को घेरे हुए थे। इस दौरान पूरे रास्ते मीडिया के कैमरे भी काफिले के पीछे-पीछे रहे।

बांदा जेल में कर दी गई है पूरी तैयारी

मुख्तार अंसारी के बांदा पहुंचने से पहले ही जेल में सभी तैयारियां कर दी गई थीं। जेल के बाहर और भीतर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए हैं। जेल की बैरक संख्या-15 में रोशनी, पानी की व्यवस्था और साफ सफाई पहले की दुरुस्त की जा चुकी है।

बैरक संख्या-15 में अन्य कैदियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है और बैरक के अंदर भी तीन सुरक्षाकर्मियों की तैनाती रहेगी। इस बीच चार डॉक्टरों की एक टीम भी गठित की गई है जो अंसारी के स्वास्थ्य की जांच करेगी।

गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और गाजीपुर से बहुजन समाज पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश की जेल में रखे जाने के दौरान कोई षड्यंत्र रचे जाने की आशंका जताई है। मुख्तार अंसारी की पत्नी ने भी ऐसे ही आरोप लगाए हैं।

बताते चलें कि मुख्तार अंसारी एक मामले में पंजाब की रोपड़ जेल में 2019 से बंद थे। अंसारी को लाने के लिए यूपी सरकार और पंजाब सरकार के बीच सुप्रीम कोर्ट तक मामला चला। 26 मार्च को कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश भेजने का आदेश दिया था। कोर्ट ने पंजाब की जेल में बंद मुख्तार अंसारी को दो सप्ताह में उत्तर प्रदेश भेजने का निर्देश दिया था। 

Web Title: Mukhtar Ansari brought back to Uttar Pradesh Banda jail from Punjab wednesday morning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे