नई दिल्ली: केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शुक्रवार को ब्रिटिश सांसद नाज शाह को जवाब देते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों सहित भारत का प्रत्येक नागरिक सही और सुरक्षित है। दरअसल, शाह ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से अपनी दो दिवसीय यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 'इस्लामोफोनिया का मुद्दा' उठाने का आग्रह किया था। नकवी ने शाह के इसी आग्रह का जवाब दिया।
नकवी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "कृपया इंडिया फोबिया के अपने पूर्वाग्रही एजेंडे को इस्लामोफोबिया में न बदलें। अल्पसंख्यकों सहित प्रत्येक भारतीय नागरिक भारत में सही और सुरक्षित है। सह-अस्तित्व हमारी प्रतिबद्धता है और समावेश हमारी संस्कृति है।" नकवी ने नाज शाह के लंबे ट्विटर थ्रेड का तीखा जवाब दिया जिसमें उन्होंने दिल्ली में जहांगीरपुरी विध्वंस विवाद, कर्नाटक हिजाब प्रतिबंध, उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बलात्कार की धमकी की घटना आदि सहित हालिया घटनाओं पर भारतीय समाचार रिपोर्ट साझा कीं।
बता दें कि शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा था, "बढ़ते तनाव के बीच भारत में अल्पसंख्यक मुसलमानों के घरों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं।" उन्होंने आगे लिखा। "मैं बोरिस जॉनसन से पूछती हूं कि नरसंहार की खतरे की घंटी, मुसलमानों की दैनिक लिंचिंग, मुस्लिम महिलाओं के बलात्कार का आह्वान और भारत में व्यवस्थित प्रकृति इस्लामोफोबिया को सामान्य किया जा रहा है, क्योंकि कोई व्यक्ति जो मानवाधिकारों का चैंपियन होने का दावा करता है, क्या आप इस मुद्दे को पीएम मोदी के सामने उठाएंगे?"