मुकेश अंबानी ने पोते का नाम रखा  'पृथ्वी आकाश अंबानी'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 26, 2020 15:46 IST2020-12-26T15:45:48+5:302020-12-26T15:46:54+5:30

अंबानी परिवार ने नन्हे मेहमान का जोरदार स्वागत करते हुए उसका नामकरण भी कर दिया है.

Mukesh Ambani's grandson named Prithvi Akash Ambani Reliance Industries | मुकेश अंबानी ने पोते का नाम रखा  'पृथ्वी आकाश अंबानी'

अंबानी परिवार ने नन्हे मेहमान का जोरदार स्वागत करते हुए उसका नामकरण भी कर दिया है. (file photo)

Highlightsआकाश और श्लोका मेहता की शादी 9 मार्च 2019 को बड़ी धूमधाम से हुई थी.श्लोका हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी हैं.‘‘नीता और मुकेश अंबानी को पहली बार दादा-दादी बनने की खुशी है.’’

मुंबईः देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन और रिलायन्स इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के घर पर इन दिनों खुशियों का माहौल है.

उनके बेटे आकाश और बहू श्लोका माता-पिता बन गए हैं. 10 दिसंबर को उनके बेटा हुआ है. मुकेश और नीता अंबानी अब दादा-दादी बन चुके हैं. अंबानी परिवार ने नन्हे मेहमान का जोरदार स्वागत करते हुए उसका नामकरण भी कर दिया है.

आकाश और श्लोका के बेटे का नाम 'पृथ्वी आकाश अंबानी' रखा है, जिसकी आधिकारिक घोषणा हाल ही में कर दी गई है. बता दें कि आकाश और श्लोका मेहता की शादी 9 मार्च 2019 को बड़ी धूमधाम से हुई थी. श्लोका हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी हैं.

मुकेश अंबानी (63) और उनकी पत्नी नीता के तीन बच्चे हैं- जुड़वां बच्चे आकाश और ईशा, दोनों 29 साल के और 25 वर्षीय अनंत. अंबानी परिवार विदेश में काफी समय बिताने के बाद पिछले महीने दिवाली से ठीक पहले मुंबई लौटा था.

बयान में कहा गया, ‘‘नीता और मुकेश अंबानी को पहली बार दादा-दादी बनने की खुशी है.’’ बयान के मुताबिक, ‘‘नए शिशु के आगमन से मेहता और अंबानी परिवारों को बहुत खुशी मिली है और मां तथा बेटा दोनों स्वस्थ हैं.’’ 

Web Title: Mukesh Ambani's grandson named Prithvi Akash Ambani Reliance Industries

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे