मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी देनेवाले शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आभूषण की दुकान चलाता है आरोपी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 16, 2022 10:46 AM2022-08-16T10:46:18+5:302022-08-16T10:58:11+5:30

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, आरोपी पर इससे पहले भी इसी तरह के फोन करने के आरोप लगे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस फोन करने के पीछे के मकसद को जानने के लिए भौमिक से पूछताछ कर रही है

mukesh ambani mumbai police detained Man for allegedly issuing death threat to industrialist | मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी देनेवाले शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आभूषण की दुकान चलाता है आरोपी

मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी देनेवाले शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आभूषण की दुकान चलाता है आरोपी

Highlightsआरोपी दक्षिण मुंबई में एक आभूषण की दुकान चलाता है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने 9 बार फोन किया और अंबानी एवं उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी।

मुंबईःमुंबई के रिलायंस हॉस्पिटल में फोन कर उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में 56-वर्षीय एक जौहरी को सोमवार दोपहर गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि धमकी भरे फोन करने के लगभग तीन घंटे बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे बजे उपनगरीय दहीसर से आरोपी बिष्णु विदु भौमिक को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी दक्षिण मुंबई में एक आभूषण की दुकान चलाता है। अधिकारी ने बताया कि भौमिक ने सुबह करीब साढ़े दस बजे गिरगांव स्थित रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के लैंडलाइन नंबर पर नौ बार फोन किया और अंबानी एवं उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। उसने अपशब्द भी कहे।

अधिकारी ने आगे बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, भौमिक पर इससे पहले भी इसी तरह के फोन करने के आरोप लगे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस फोन करने के पीछे के मकसद को जानने के लिए भौमिक से पूछताछ कर रही है। हालांकि, पुलिस को अभी यह पता नहीं चल पाया है कि भौमिक मानसिक रूप से अस्थिर है या नहीं। डी बी मार्ग पुलिस थाने में आपराधिक धमकी के लिए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 506 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया।

उधर, अंबानी को सुरक्षा मुहैया कराने वाले सीआरपीएफ के जवानों ने भी थाने का दौरा किया और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। केंद्रीय और राज्य स्तर की सुरक्षा एजेंसियों ने भी मामले के बारे में स्थानीय पुलिस से ब्योरा मांगा था। पिछले साल फरवरी में मुंबई में अंबानी के आवास ‘एंटीलिया’ के समीप एक एसयूवी कार बरामद की गयी थी, जिसमें विस्फोटक सामग्री रखी हुई थी। बाद में इस मामले में पुलिस अधिकारी सचिन वाजे समेत कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था। 

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: mukesh ambani mumbai police detained Man for allegedly issuing death threat to industrialist

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे