100 अरब डॉलर वाले 11 चुनिंदा अमीरों की सूची में शामिल हुए मुकेश अंबानी

By विशाल कुमार | Updated: October 9, 2021 10:18 IST2021-10-09T10:09:20+5:302021-10-09T10:18:42+5:30

एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी कम से कम 100 अरब डॉलर की संपत्ति बनाने वाले जेफ बेजोस और एलन मस्क जैसे दुनिया के सबसे चुनिंदा 11 अमीरों की सूची में शामिल हो गए हैं.

mukesh ambani-joins-bezos-musk-in-world-s-exclusive-100-billion-club | 100 अरब डॉलर वाले 11 चुनिंदा अमीरों की सूची में शामिल हुए मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी, जेफ बेजोस और एलन मस्क. (फोटो साभार: ब्लूमबर्ग)

Highlightsमुकेश अंबानी ने इस साल अपनी संपत्ति में 23.8 अरब डॉलर जोड़े हैं.अब मुकेश अंबानी की संपत्ति 100.6 अरब डॉलर की हो गई है.इस सूची में एलन मस्क और जेफ बेजोस के अलावा बिल गेट्स, लैरी पेज, वारेन बफेट जैसे दिग्गज शामिल.

नई दिल्ली: एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी कम से कम 100 अरब डॉलर की संपत्ति बनाने वाले जेफ बेजोस और एलन मस्क जैसे दुनिया के सबसे चुनिंदा 11 अमीरों की सूची में शामिल हो गए हैं.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल अपनी संपत्ति में 23.8 अरब डॉलर जोड़ने के बाद अब मुकेश अंबानी की संपत्ति 100.6 अरब डॉलर की हो गई है.

इन 11 चुनिंदा अमीरों में एलन मस्क (222.1 अरब डॉलर), जेफ बेजोस (190.8 अरब डॉलर), बर्नार्ड अर्नॉल्ट (155.6 अरब डॉलर), बिल गेट्स (127.9 अरब डॉलर), लैरी पेज (124.5 अरब डॉलर), मार्क जकरबर्ग (123 अरब डॉलर), सर्गे ब्रिन (120.1 अरब डॉलर), लैरी एलिसन (108.3 अरब डॉलर), स्टीव बालमर (105.7 अरब डॉलर), वारेन बफेट (103.4 अरब डॉलर) और मुकेश अंबानी (100.6 अरब डॉलर) शामिल हैं.

साल 2005 में अपने पिता धीरुभाई अंबानी के ऑयल रिफायनरी और पेट्रोकेमिकल्स का कारोबार संभालने वाले 64 वर्षीय अब रिलायंस को खुदरा, तकनीकी और ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज बनाना चाहते हैं.

साल 2016 में शुरू हुई उनकी टेलीकॉम कंपनी जियो भारतीय टेलीकॉम बाजार में दबदबा कायम कर चुकी है. इसके साथ फेसबुक और गूगल जैसी कंपनियों को अपने शेयर बेचकर भी उन्होंने पिछले साल 27 अरब डॉलर बनाए थे.

Web Title: mukesh ambani-joins-bezos-musk-in-world-s-exclusive-100-billion-club

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे