बढ़ती गर्मी के बीच बिजली कटौती से परेशान हुईं एमएस धोनी की पत्नी, ट्वीट कर पूछे सवाल तो यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

By अनिल शर्मा | Published: April 26, 2022 12:46 PM2022-04-26T12:46:40+5:302022-04-26T14:20:57+5:30

साक्षी धोनी ने ट्वीट में लिखा- 'झारखंड के एक करदाता के रूप में, मैं सिर्फ यह जानना चाहती हूं कि झारखंड में इतने सालों से बिजली संकट क्यों है?

MS Dhoni wife Sakshi raised questions on power cut in jharkhand tweet Why is there a power crisis for so many years | बढ़ती गर्मी के बीच बिजली कटौती से परेशान हुईं एमएस धोनी की पत्नी, ट्वीट कर पूछे सवाल तो यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

बढ़ती गर्मी के बीच बिजली कटौती से परेशान हुईं एमएस धोनी की पत्नी, ट्वीट कर पूछे सवाल तो यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

Highlightsसाक्षी ने ट्वीट में लिखा कि बतौर करदाता जानना चाहती हूं कि सालों से बिजली कटौती की समस्या क्यों बनी हुई हैसाल 2019 में भी साक्षी धोनी ने बिजली कटौती को लेकर सवाल किए थे और बताया कि 5 से 6 घंटे बिजली जाती है

रांचीः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनीझारखंड में बिजली कटौती से सालों से परेशान हैं। गर्मियों में तापमान के बढ़ने के दौरान बिजली कटौती को लेकर साक्षी ने ट्विटर पर इस बाबत सवाल किए हैं। साक्षी ने पूछा है कि इतने सालों से झारखंड में बिजली कटौती की समस्या क्यों बनी हुई है?

साक्षी धोनी ने ट्वीट में लिखा- 'झारखंड के एक करदाता के रूप में, मैं सिर्फ यह जानना चाहती हूं कि झारखंड में इतने सालों से बिजली संकट क्यों है? हम ऊर्जा की बचत करने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं!' गौरतलब बात है कि साक्षी ने यही सवाल कुछ सालों पहले भी किया था। साक्षी ने तब बताया था कि राज्य में तकरीबन 4 से 7 घंटे तक बिजली कटौती की जाती है।

साक्षी के ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी खूब आ रही हैं। एक ने लिखा, इन्वर्टर कितना महंगा है महोदया? अगर आपको इसमें मदद की जरूरत हो तो मुझे बताएं। एक अन्य ने लिखा- मैं देवघर से हूं वही संकट यहां भी जा रहा है। मुझे लगता है कि पूरा झारखंड एक ही मुद्दे का सामना कर रहा है, लेकिन मैं नहीं जानता कि इसके लिए जिम्मेदार कौन है बीजेपी सरकार या झारखंड की सत्ताधारी पार्टी। मुझे लगता है कि यह सत्ताधारी पार्टी बेकार है।

वहीं एक यूजर ने साक्षी को उत्तर प्रदेश आने का निमंत्रण दे डाला। यूजर ने साक्षी और उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग को टैग करते हुए कहा कि आप यूपी आ जाइए जहां योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में बिजली कटौती खत्म हो गई है। 2017 से पहले  गलत प्रबंधन, कटिया पर कोई कार्रवाई नहीं होने, बिजली चोरी, निष्क्रियता के कारण 6-7 घंटे बिजली कटौती होती थी। अब सख्ती की वजह से इसमें सुधार हुआ है।

Web Title: MS Dhoni wife Sakshi raised questions on power cut in jharkhand tweet Why is there a power crisis for so many years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे