MPSC Exam 2020: एमपीएससी एग्जाम स्थगित, उद्धव ठाकरे ने कहा- जल्द होगी नई तारीखों की घोषणा

By गुणातीत ओझा | Published: October 9, 2020 08:53 PM2020-10-09T20:53:28+5:302020-10-09T20:53:28+5:30

इस साल का एमपीएससी एग्जाम 2020 कोविड के कारण स्थगित कर दिया गया है। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने इस बारे में जानकारी दी है।

MPSC Exam 2020: MPSC exam postponed Uddhav Thackeray said new dates will be announced soon | MPSC Exam 2020: एमपीएससी एग्जाम स्थगित, उद्धव ठाकरे ने कहा- जल्द होगी नई तारीखों की घोषणा

एमपीएससी परीक्षा स्थगित।

Highlightsइस साल का एमपीएससी एग्जाम 2020 कोविड के कारण स्थगित कर दिया गया है।महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने इस बारे में जानकारी दी है।

मुंबई। इस साल का एमपीएससी एग्जाम 2020 कोविड के चलते स्थगित कर दिया गया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एग्जाम स्थगित करने की जानकारी देने के साथ कहा कि नई तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी। उन्होंने कहा कि एग्जाम को स्थगित करने के लिए छात्रों की तरफ से बड़ी संख्या में प्रार्थना पत्र आ रहे थे। छात्रों की मांग को देखते हुए परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। परीक्षा की नई तारीखों के बारे में अभी कोई सूचना नहीं दी गई है। उम्मीद है कि परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा जल्द होगी। इस साल करीब 2.5 लाख छात्रों ने महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन परीक्षा के लिए आवेदन किया है।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकने ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा की नई तारीखें जल्द घोषित कर दी जाएंगी। हर साल की तरह इस साल भी महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन एग्जाम 11 अक्टूबर को आयोजित होना था। बता दें कि पूरे देश में फैली कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र ही है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बहुतायत मामलों को देखते हुए देखेते हुए बड़ी संख्या में छात्र परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे थे। छात्रों की इस मांग पर राज्य सरकार काफी समय से विचार कर रही थी। परीक्षा के बारे में निर्णय लेने के लिए कई बैठकें भी बुलाई गईं। इस संबंध में आज फैसला लिया गया और एग्जाम को स्थगित कर दिया गया है।

यूनिवर्सिटी परीक्षा पहले ही की जा चुकी है स्थगित

महाराष्ट्र में इस बार यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स की परीक्षाएं भी आयोजित नहीं कराई गईं।  इंटर्नल ऐसेसमेंट और पिछले सेमेस्टर्स के अंकों के आधार पर उन्हें पास कर दिया गया। हालांकि स्टूडेंट्स को यह सुविधा दी गई है कि अगर वे अपने रिजल्ट से खुश नहीं हैं तो आगे आने वाले समय में जब माहौल परीक्षा कराने लायक हो जाएगा, उस समय आयोजित होने वाले एग्जाम देकर वे अपना स्कोर बढ़ा सकते हैं।

Web Title: MPSC Exam 2020: MPSC exam postponed Uddhav Thackeray said new dates will be announced soon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे