सांसदों ने सहभागिता सुनिश्चित कर सार्थक संवाद की परंपरा को और मजबूत बनाया : बिरला

By भाषा | Published: March 25, 2021 05:26 PM2021-03-25T17:26:24+5:302021-03-25T17:26:24+5:30

MPs strengthen the tradition of meaningful dialogue by ensuring participation: Birla | सांसदों ने सहभागिता सुनिश्चित कर सार्थक संवाद की परंपरा को और मजबूत बनाया : बिरला

सांसदों ने सहभागिता सुनिश्चित कर सार्थक संवाद की परंपरा को और मजबूत बनाया : बिरला

नयी दिल्ली, 25 मार्च लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन का कामकाज सुचारू रूप से चलाने के लिये सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि सत्र के दौरान 114 प्रतिशत कामकाज हुआ और सदस्यों ने देर रात तक कामकाज में सहभागिता सुनिश्चित करके ‘‘सार्थक संवाद की परंपरा को और मजबूत बनाया।’’

बिरला ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयक भी पारित किए गए। स्वास्थ्य कारणों से सत्र के अंतिम दिनों में मैं सदन में उपस्थित नहीं रह सका।’’

गौरतलब है कि लोकसभा अध्यक्ष बिरला कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण पिछले कुछ दिन से सदन की कार्यवाही संचालित नहीं कर रहे थे।

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस दौरान पीठासीन सभापतियों की समिति में शामिल सदस्यों ने कार्यवाही को सुचारू रूप से संचालित किया।

उन्होंने कहा, ‘‘ सदन के सदस्यों ने भी इसमें पूरा योगदान दिया। इसके लिए सभी का साधुवाद।’’

बिरला ने कहा कि लोकसभा का बजट सत्र का आज अनिश्चितकाल के लिये स्थगित हुआ। सत्र के दौरान 114 प्रतिशत उत्पादकता रही।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी दलों के नेताओं तथा माननीय सदस्यों का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ।

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ सदस्यों ने देर रात तक सहभागिता सुनिश्चित करते हुए सार्थक संवाद की परम्परा को और मजबूत बनाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MPs strengthen the tradition of meaningful dialogue by ensuring participation: Birla

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे