एमपी के कांग्रेस विधायक ने केस दर्ज होने के बाद मांगी माफी, पीएम मोदी के लिए कहे थे अपशब्द, जानें पूरा मामला

By अनिल शर्मा | Updated: July 4, 2023 13:57 IST2023-07-04T13:45:31+5:302023-07-04T13:57:25+5:30

कांग्रेस विधायक भार्गव पर एक जुलाई को एक टीवी चैनल की बहस के दौरान पीएम मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था।

MP's Congress MLA apologized after the case was registered use abusive words for PM Modi | एमपी के कांग्रेस विधायक ने केस दर्ज होने के बाद मांगी माफी, पीएम मोदी के लिए कहे थे अपशब्द, जानें पूरा मामला

तस्वीरः ANI

Highlightsभाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायक ने महिलाओं की मौजूदगी में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।मामला दर्ज होने के बाद कांग्रेस विधायक ने सफाई मे कहा कि मेरी जुबान फिसल गई थी।

विदिशाः मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव के खिसाफ एक टीवी डिबेट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने को लेकर विदिशा में एफआईआर दर्ज हुई है। कांग्रेस विधायक ने इस बीच अपने कहे को लेकर माफी मांगी है।

पुलिस ने कहा कि कांग्रेस विधायक भार्गव पर एक जुलाई को एक टीवी चैनल की बहस के दौरान पीएम मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। दरअसल डिबेट में जब भाजपा समर्थक ने मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे तो शशांक भार्गव ने पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की।

इन आरोपों के साथ भाजपा के पदाधिकारी पंकज पांडे ने भार्गव के खिलाफ शिकायत की जिसके बाद विधायक पर आईपीसी की धारा 294(अश्लील कृत्य) के तहत मामला दर्ज हुआ। पांडे ने आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायक ने महिलाओं की मौजूदगी में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।

वहीं केस दर्ज होने और मामले के तुल पकड़ने के बाद कांग्रेस विधायक ने सफाई मे कहा कि मेरी जुबान फिसल गई थी। एएनआई से बात करते हुए कहा पीएम मोदी का गाली देने का सवाल ही नहीं है वह हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं। कुछ चर्चा चल रही थी जिसमें मेरी जुबान फिसल गई। अगर किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं।  कांग्रेस विधायक ने कहा कि भाजपा नेता इस मामले को ज्यादा भड़का रहे हैं।

Web Title: MP's Congress MLA apologized after the case was registered use abusive words for PM Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे