लाइव न्यूज़ :

मप्र: सैन्य छावनी क्षेत्र में जासूसी के संदेह में दो महिलाओं सहित तीन हिरासत में, पूछताछ जारी

By भाषा | Updated: May 22, 2021 19:01 IST

Open in App

भोपाल, 22 मई मध्य प्रदेश में इन्दौर जिले के छावनी क्षेत्र महू में कथित तौर पर संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने के संदेह में दो महिलाओं सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। खुफिया एजेंसियों तथा पुलिस द्वारा मामले में विस्तृत जांच की जा रही है।

इन्दौर जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) एचसी मिश्रा ने कहा कि तीनों को फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया गया है। मामले में पूछताछ और जांच की जा रही है।

तीनों पाकिस्तान में अपने ‘‘संपर्क’’ के साथ संवाद कर रहे थे, इस सवाल पर आईजी ने कहा, ‘‘ गुप्त सूचना के आधार पर, दो महिलाओं और एक पुरुष को हिरासत में लिया गया है। अब तक की पूछताछ से पता चला है कि वे संदिग्ध गतिविधियों में शामिल थे। तीनों से पूछताछ में पुलिस के अलावा अन्य एजेंसियां भी शामिल हैं। इनसे बरामद सभी सामग्री सहित अन्य तथ्यों की गहनता से जांच की जा रही है।’’

पुलिस ने बताया कि इन्दौर से लगभग 35 किलोमीटर दूर महू के गवली पलासिया गांव स्थित लक्ष्मी विहार कॉलोनी की रहने वाली दो महिलाओं और एक पुरुष को हिरासत में लिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, सेना के खुफिया कर्मी पिछले एक माह से तीनों की निगरानी कर रहे थे और बुधवार शाम को तीनों को महू के माल रोड के पास स्थित सेना के अस्पताल और सेना के अन्य भवनों की तस्वीरें लेते हुए पाया गया।

उन्होंने बताया कि सेना एवं पुलिस के अधिकारियों को इस मामले में सूचित किया गया तथा इनके मोबाइल फोन में संवेदनशील जानकारी मिलने के बाद तीनों को हिरासत में लिया गया और तीनों को इनके ठिकाने ले जाकर पूछताछ की गई।

सूत्रों के अनुसार, इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी), आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) और सेना के खुफिया दस्ते के कर्मी तीनों से पूछताछ कर रहे हैं तथा उन्हें घर से बाहर जाने की अनुमति नहीं है।

पुलिस अधिकारी अजीत सिंह ने बताया, ‘‘ महू पुलिस के एक उप निरीक्षक, एक सहायक उप निरीक्षक और दो आरक्षकों को संदिग्धों के घर पर तैनात किया गया है। हिरासत में रखे गये तीनों को किसी से मिलने की अनुमति नहीं है।’’

उन्होंने बताया कि आरोपी महिला के पिता सेना की मेडिकल कोर में सिपाही के पद पर कार्यरत थे। अपनी सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने एक बैंक में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम किया और पांच साल पहले उनकी मौत हो गई।

परिवार महू के पास बिचौली गांव का रहने वाला है और उन्होंने करीब दस साल पहले इस मकान को बनवाया था। संदिग्ध महिलाओं में से एक ने विद्युत मंडल में अस्थाई कर्मचारी के तौर पर भी काम किया लेकिन छह माह काम करने के बाद दो साल पहले नौकरी छोड़ दी।

सिंह ने बताया कि कॉलोनी के कुछ निवासियों ने मीडिया को बताया कि इस परिवार के लोगों की गतिविधियां संदिग्ध थी क्योंकि इनके घर से निकलने और वापस आने का कोई समय निश्चित नहीं था। इसके अलावा वे अपने आसपास के रहवासियों के साथ कोई बात नहीं करती थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतKerala local body polls 2025 results: NDA 42, LDF 22 और UDF 14 वार्ड पर आगे?, तिरुवनंतपुरम नगर निगम में पहली बार सत्ता हासिल करने की कगार पर

क्राइम अलर्टसदमे और दर्द में 11 वर्षीय बेटी, घर से बाहर थे माता-पिता, मकान मालिक ने किया रेप, आरोपी ने लड़की को जान से मारने की धमकी

भारतDelhi AQI: दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर रेड जोन में पहुंचा, AQI ने तोड़ा रिकॉर्ड

भारतKerala Local Body Elections: ग्राम पंचायतों में एलडीएफ आगे, नगरपालिकाओं और निगमों में यूडीएफ आगे

भारतPunjab: अमृतसर के कई स्कूलों को मिली बम की धमकी, जल्द छात्रों को बाहर निकाला गया; जांच जारी

भारत अधिक खबरें

भारतकिल्लत से बचने के लिए जरूरी है ऊर्जा संरक्षण

भारतसंसदीय सुधारों के लिए याद रहेंगे शिवराज पाटिल

भारतमहाराष्ट्र निकाय चुनावः थोड़ा थका-थका सा दिख रहा है विपक्ष

भारतHoliday Calendar 2026: नए साल 2026 में कितने दिन मिलेगी छुट्टी, जानें कब रहेगा लॉन्ग वीकेंड, पूरी लिस्ट यहां

भारतस्टार पहलवान विनेश फोगट ने संन्यास का फैसला पलटा, 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक्स में मेडल जीतने का लक्ष्य