इंदौर: बीजेपी की जन आक्रोश रैली में टूटा मंच, महापौर और पूर्व विधायक चोटिल, बुलाई गई एंबुलेंस

By मुकेश मिश्रा | Updated: June 11, 2019 17:40 IST2019-06-11T17:40:46+5:302019-06-11T17:40:46+5:30

इंदौर के राज मोहल्ला में मंच बनाया गया था। जिस वक्त मंच टूटने का हादसा हुआ, उस पर महापौर मालिनी गौड़ और अन्य विधायक मौजूद थे।

MP: Stage Collapse in BJP Jan Akrosh Rally in Indore, Ex MLA injured | इंदौर: बीजेपी की जन आक्रोश रैली में टूटा मंच, महापौर और पूर्व विधायक चोटिल, बुलाई गई एंबुलेंस

इंदौर में बीजेपी की जन आक्रोश रैली के दौरान मंच टूटने से हादसा हो गया।

Highlightsइंदौर में बीजेपी की जन आक्रोश रैली में मंच टूटने से हादसामहापौर और पूर्व विधायक हाससे में चोटिल, एंबुलेंस से भेजे गए अस्पताल

मध्य प्रदेश के इंदौर में मंगलवार (11 जून) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जन आक्रोश रैली में मंच टूट जाने से हड़कंप मच गया। घटना में महापौर मालिनी गौड़ और पूर्व विधायक राजेश सोनकर को चोट लगी। उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। 

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में जन आक्रोश रैली का आयोजन हुआ। इंदौर के राज मोहल्ला में मंच बनाया गया था। जिस वक्त मंच टूटने का हादसा हुआ, उस पर महापौर मालिनी गौड़ और अन्य विधायक मौजूद थे। 

बताया जा रहा है कि मंच पर जरूरत से ज्यादा नेताओं के चढ़ जाने से वह बोझ नहीं सह पाया और हादसा हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। 

इंदौर एयरपोर्ट से कार्यक्रम के लिए रवाना होने से पहले कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बंगाल में बम वालों की सरकार चल रही है।

विजयवर्गीय ने आगे कहा, ''टीएमसी नेताओ के यहां सर्च हो तो बहुत से हथियार मिलेंगे। हमने वहां की जनता को विश्वास दिलाया है कि बम वाली सरकार से मुक्ति दिलाएंगे। आज इंदौर में जनाक्रोश यात्रा में शामिल होने आए हैं।'' 

Web Title: MP: Stage Collapse in BJP Jan Akrosh Rally in Indore, Ex MLA injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे