MP: अपने जन्मदिन पर 2 प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी, चीतों को छोड़े जाने के बाद कई और सम्मेलन-कार्यक्रमों में भाग लेंगे प्रधानमंत्री

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 17, 2022 11:29 IST2022-09-17T11:26:03+5:302022-09-17T11:29:59+5:30

चीतों के बारे में बोलते हुए कुनो राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों ने बताया कि सफर के दौरान ये चीते भूखे है। ऐसे में बाड़े में छोड़े जाने से पहले इन्हें कुछ खाने के लिए भी दिया जाएगा।

MP PM Modi participate 2 programs his birthday namo attend conferences programs after release cheetahs | MP: अपने जन्मदिन पर 2 प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी, चीतों को छोड़े जाने के बाद कई और सम्मेलन-कार्यक्रमों में भाग लेंगे प्रधानमंत्री

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsपीएम मोदी मध्य प्रदेश में है और ऐसे में वे आज दो प्रोग्रामों में हिस्सा लेंगे। अपने जन्मदिन के दिन सबसे पहले वे चीताओं को छोड़ेंगे। इसके बाद वे कई और कार्यकर्मों में भी शामिल होंगे।

Namibia Cheetah: पीएम मोदी मध्य प्रदेश पहुंच गए है और अब से कुछ ही समय में वे नामीबिया से लाए गए तीन चीतों को छोड़ेंगे। आपको बता दें कि आज सुबह ही भारतीय वायु सेना के दो हेलीकॉप्टरों ने आठ चीतों को लेकर मध्य प्रदेश में कुनो राष्ट्रीय उद्यान पहुंच गए है। 

ऐसे में पीएम मोदी द्वारा इन चीताओं को छोड़ा जाएगा और इसके बाद वे अन्य प्रोग्राम में भी हिस्सा लेंगे। गौतरतलब है कि आज पीएम मोदी का जन्मदिन भी है। इस मौके पर देश के कई हिस्सों में तरह-तरह के कार्यकर्म भी हो रहे है। 

पहले चीताओं को छोड़ेंगे पीएम मोदी

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के अवसर नामीबिया से लाए गए चीतोंओं को छोड़ेंगे। वे सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर इनमें से तीन चीतों को इनके लिए बनाए गए विशेष बाड़ों में छोडेंगे।

कुनो राष्ट्रीय उद्यान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के अवसर पर सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर इनमें से तीन चीतों को इनके लिए बनाए गए विशेष बाड़ों में छोडेंगे। इस पर बोलते हुए एक अधिकारी ने कहा कि यात्रा के दौरान चीते बिना भोजन के रहे और उन्हें बाड़े में छोड़े जाने के बाद खाने के लिए कुछ दिया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि उद्यान में एक मंच स्थापित किया गया है जिस पर चीतों के विशेष पिंजरों को रखा जाएगा और मोदी लीवर चलाकर उनमें से तीन चीतों को एक बाड़े में छोड़ देंगे।

क्या है पीएम मोदी के अन्य प्रोग्राम

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा गुरुवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि चीतों को छोड़ने के बाद मोदी श्योपुर जिले के कराहल में वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे और बाद में महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के सम्मेलन में भाग लेने के लिए एक स्थानीय स्कूल पहुंचेंगे। 
 

Web Title: MP PM Modi participate 2 programs his birthday namo attend conferences programs after release cheetahs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे