मप्र : ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत

By भाषा | Updated: August 30, 2021 17:41 IST2021-08-30T17:41:33+5:302021-08-30T17:41:33+5:30

MP: One person died due to drowning in Narmada river in Omkareshwar | मप्र : ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत

मप्र : ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत

मध्य प्रदेश में खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में मुंबई के 21 वर्षीय एक युवक की नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई। ओंकारेश्वर थाने के अधिकारी ओ पी जामरा ने सोमवार को बताया कि मुंबई निवासी प्रियांशु वर्मा (21) तीन अन्य दोस्तों के साथ ओंकारेश्वर आया था और रविवार सुबह वे भगवान के दर्शन करने के बाद घूमने निकल गए। उन्होंने कहा कि चारों दोपहर दो बजे स्नान करने गोमुख घाट पर पहुंचे। यहां प्रियांशु और उसका एक दोस्त स्नान कर रहे थे। बाकी दो दोस्त कपड़ों के पास बैठे थे। नहाते समय प्रियांशु का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। नाविक एवं तैराकों ने उसे पानी से बाहर निकला, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था। जामरा ने बताया कि सोमवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसके परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: One person died due to drowning in Narmada river in Omkareshwar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Priyanshu Verma