मप्र : डेढ़ साल की बच्ची बोरवेल में गिरी, बचाव अभियान जारी

By भाषा | Updated: December 16, 2021 20:56 IST2021-12-16T20:56:10+5:302021-12-16T20:56:10+5:30

MP: One and a half year old girl falls in borewell, rescue operation underway | मप्र : डेढ़ साल की बच्ची बोरवेल में गिरी, बचाव अभियान जारी

मप्र : डेढ़ साल की बच्ची बोरवेल में गिरी, बचाव अभियान जारी

छतरपुर (मप्र), 16 दिसंबर मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के एक गांव में बृहस्पतिवार को डेढ़ साल की एक बच्ची खेलते-खेलते अचानक खेत में बने एक बोरवेल में गिर गयी ।

लुगासी चौकी प्रभारी अतुल झा ने बताया कि छतरपुर जिला मुख्यालय से करीब 32 किलोमीटर दूर नौगांव थाना क्षेत्र के दोनी गांव में दोपहर करीब तीन बजे राकेश कुशवाहा की डेढ़ वर्षीय बेटी दिव्यांशी अपने खेत में खेलते-खेलते वहां बने खुले बोरवेल में गिर गई।

उन्होंने कहा कि यह बच्ची बोरवेल में लगभग 15-20 फीट की गहराई में जाकर फंसी हुई है।

झा ने बताया कि कि स्थानीय अधिकारियों ने पुलिस एवं सेना की टीम की मदद से बचाव अभियान शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा कि जेसीबी मशीन से आसपास की मिट्टी की खुदाई कराई जा रही है और एम्बुलेंस एवं ऑक्सीजन की भी व्यवस्था कराई गई है।

झा ने बताया कि मौके पर तहसीलदार सुनीता साहनी एवं नौगांव पुलिस थाना प्रभारी दीपक यादव भी मौजूद हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: One and a half year old girl falls in borewell, rescue operation underway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे