लाइव न्यूज़ :

MP News: हनुमान जयंती जुलूस के दौरान गुना में पथराव, 9 लोग गिरफ्तार; 25 के खिलाफ FIR दर्ज

By अंजली चौहान | Updated: April 13, 2025 13:37 IST

MP News: पथराव से पहले दोनों समुदायों के सदस्यों के बीच मौखिक झड़प हुई थी।

Open in App

MP News: मध्य प्रदेश के गुना में हनुमान जयंती के दिन जुलूस के दौरान पथराव से तनाव फैल गया है। गुना के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव कुमार सिन्हा ने बताया, "हमें शाम करीब 7:45 बजे जुलूस के दौरान पथराव की घटना की सूचना मिली, जिसमें दो समुदाय आमने-सामने आ गए। सूचना मिलते ही हमने तुरंत अपनी फोर्स तैनात की और स्थिति को नियंत्रण में किया। फिलहाल स्थिति सामान्य है।"

एफआईआर भी दर्ज की गई है, जिसमें कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, भाजपा पार्षद ओमप्रकाश कुशवाह, जिन्हें गब्बर के नाम से भी जाना जाता है, ने शनिवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उनकी शिकायत के आधार पर, लगभग 25 लोगों पर हत्या के प्रयास, मारपीट, दंगा और तोड़फोड़ का आरोप लगाया गया।

पार्षद ने यह भी दावा किया कि घटना के दौरान गोलियां भी चलाई गईं। जिला कलेक्टर किशोर कन्याल और एसपी संजीव कुमार ने स्थिति का आकलन करने के लिए घटनास्थल का दौरा किया और दोनों समुदायों के सदस्यों से बात की।

रिपोर्ट के अनुसार, 12 अप्रैल को शिवाजी नगर माता मंदिर से शाम 4 बजे जुलूस शुरू हुआ। जुलूस की अगुआई डीजे कर रहा था, जबकि उसके पीछे युवाओं का एक समूह नाच रहा था।

शाम करीब 7:30 बजे जुलूस कर्नलगंज इलाके में पहुंचा और एक मस्जिद के पास रुका। यहीं पर कथित तौर पर जुलूस पर पत्थर फेंके गए, जिससे दोनों तरफ से हिंसा भड़क गई।

मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एसपी से बात की

पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भीड़ को तितर-बितर किया। बाद में उस रात केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घटना के बारे में अपडेट लेने के लिए गुना एसपी संजीव कुमार से बात की।

पथराव के बाद जुलूस में शामिल लोग हनुमान चौक पर एकत्र हुए और विरोध में सड़क जाम कर दिया। अधिकारियों ने उन्हें कोतवाली थाने जाने के लिए राजी किया, जिसके बाद सड़क जाम खत्म हुआ।

गौरतलब है कि हनुमान जयंती शोभा यात्रा के दौरान दो समूहों के बीच विवाद के कारण पथराव हुआ। हालांकि टकराव का सटीक कारण अभी भी समीक्षाधीन है, लेकिन अधिकारियों ने जोर देकर कहा कि किसी भी बड़ी चोट या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

हनुमान जयंती का त्यौहार राज्य के विभिन्न हिस्सों में पारंपरिक धार्मिक जुलूसों और सभाओं के साथ मनाया जा रहा था। अधिकारियों ने दोहराया है कि प्रभावित क्षेत्र में सामान्य स्थिति वापस आ गई है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा उपाय जारी रहेंगे।

टॅग्स :GunaMadhya PradeshMadhya Pradesh PoliceMadhya Pradesh government
Open in App

संबंधित खबरें

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारतमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, अफसरों को अधिकाधिक अस्पतालों और डॉक्टर्स को आयुष्मान योजना से जोड़ने के निर्देश

भारतमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्री-परिषद की बैठक से पहले किया संबोधित, मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ थाने को देश के श्रेष्ठ थानों की रैंकिंग में 9वां स्थान प्राप्त होने पर दी बधाई

भारतमध्यप्रदेश: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने संबोधन में क्या-क्या बोले? ये रहे उनके भाषण के अहम बिंदु

भारतसीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने सुपुत्र का पाणिग्रहण संस्कार सामूहिक विवाह समारोह में कर मिसाल प्रस्तुत की, स्वामी रामदेव ने मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न कराया 21 जोड़ों का विवाह संस्कार

भारत अधिक खबरें

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतRBI MPC Meet: लोन होंगे सस्ते, RBI ने रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 5.25% किया

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारतछत्तीसगढ़: हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती