सांसद नवनीत राणा ने संजय राउत की गिरफ्तारी पर कहा- 'गरीबों की कमाई से जागीर खड़ी करने वालों को जेल भेजना ही चाहिए'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 1, 2022 17:40 IST2022-08-01T17:36:29+5:302022-08-01T17:40:32+5:30

शिवसेना पर अपने उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने संजय राउत की गिरफ्तारी पर कहा कि ईडी का ऐक्शन तो संजय राउत पर बहुत पहले हो जाना चाहिए था, कोई बात नहीं, देर आए लेकिन दुरुस्त आये।

MP Navneet Rana said on the arrest of Sanjay Raut- 'Those who build jagirs from poor's earnings should be sent to jail' | सांसद नवनीत राणा ने संजय राउत की गिरफ्तारी पर कहा- 'गरीबों की कमाई से जागीर खड़ी करने वालों को जेल भेजना ही चाहिए'

फाइल फोटो

Highlightsअमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने संजय राउत की गिरफ्तारी पर खुशी जताई नवनीत राणा ने कहा कि ईडी को तो बहुत पहले संजय राउत को गिरफ्तार करना चाहिए था संजय राउत के खिलाफ ईडी की जांच होने दीजिए, अभी तो उनकी और भी पोल खुलेगी शिवसेना की

मुंबई: महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शिवसेना सांसद संजय राउत की गिरफ्तार किये जाने पर खुशी जताई है। सांसद राणा ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि ईडी ने राउत पर एक्शन बहुत देर कर दी, एजेंसी को तो बहुत पहले उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा देना चाहिए था।

कथिततौर पर शिवसेना पर अपने उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली सांसद नवनीत राणा ने कहा कि ईडी का ऐक्शन तो संजय राउत पर महीने भर पहले ही हो जाना चाहिए था, कोई बात नहीं, देर आए लेकिन दुरुस्त आये।

सांसद नवनीत राणा ने संजय राउत की गिरफ्तारी से इतनी प्रसन्न नजर आ रही थीं कि उन्होंने राउत पर न सिर्फ पात्रा चाल घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया बल्कि कहा कि ईडी की जांच होने दीजिए, अभी तो उनकी और भी पोल खुलेगी। उन्होंने कहा कि ईडी संजय राउत के खिलाफ न केवल पात्रा चाल बल्कि अन्य कई मामलों में भी शामिल होने का खुलासा करेगी।

सांसद राणा ने कहा कि संजय राउत एक-दो नहीं बल्कि 25-30 कंपनियों में पार्टनर हैं और उन सभी कंपनियों के साथ मिलकर वो भ्रष्टाचार फैला रहे थे। आखिर कैसे ये लोग जनता के खून-पसीने की कमाई से अपनी तिजोरियों को भर सकते हैं। राउत जैसे भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ ईडी को सख्त ऐक्शन लेना चाहिए ताकि हमारे समाज में एक मिसाल कायम हो और भ्रष्टाचार के दीमक को पूरी रह से खत्म किया जा सके।

संजय राउत को घेरते हुए नवनीत राणा ने कहा कि ईडी ने कई बार उन्हें पेश होने के लिए समन भेजा लेकिन वो हमेशा समन का जवाब देने से बचते रहे। पेश न होने के लिए कई तरह के बहाने बना रहे थे, कभी सरकार गठन की बात करते तो कभी संसद सत्र का हवाला देकर खुद को व्यस्त बता रहे थे।

लेकिन एक बात तो स्पष्ट है कि जो भी भ्रष्टाचार के मामलों में जवाब देने से बचता है तो इसका सीधा मतलब है कि वो घोटाले में शामिल है। दरअसल संजय राउत इस कारण से व्यस्त थे कि वो महाराष्ट्र की जनता के खून-पसीने की कमाई को अपनी जेब में डालने में भूल गये थे कि ईडी नाम की एक संस्था उन्हें बुला रही है।

हम सभी महाराष्ट्र की जनता के साथ संजय राउत के किये भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर लड़ाई लड़ेंगे। छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्शों से हम सभी ने यही सिखा है। संजय राउत पर तंज कसते हुए सांसद नवनीत राणा ने कहा कि यदि आप इतने चरित्रवान हैं तो आखिरकार आप पहले ही ईडी के सामने पूछताछ के लिए क्यों नहीं पेश हुए। यदि आप गरीबों की कमाई से अपनी जागीर खड़ी करेंगे तो फिर ईडी को पूरा अधिकार है कि वो आपसे पूछताछ करे और जेल भेजे। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

Web Title: MP Navneet Rana said on the arrest of Sanjay Raut- 'Those who build jagirs from poor's earnings should be sent to jail'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे