भक्ति या अंधविश्वास: महिला ने अपनी जीभ काटकर देवी मां को चढ़ाया
By भाषा | Updated: May 10, 2018 16:52 IST2018-05-10T16:52:33+5:302018-05-10T16:52:33+5:30
जीभ काटने के बाद महिला भक्त बुरी तरह लहुलुहान होकर बेहोशी की हालत में वहीं गिर पड़ी।

भक्ति या अंधविश्वास: महिला ने अपनी जीभ काटकर देवी मां को चढ़ाया
इंदौर, 10 मई: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की पोरसा तहसील के तरसमा गांव में एक महिला द्वारा अपनी जीभ काटकर मंदिर में चढ़ाने का मामला सामने आया है।
पोरसा पुलिस के निरीक्षक अतुल सिंह ने बताया, यहां से करीब 50 किलोमीटर दूर तरसमा गांव निवासी दुर्गा भक्त गुड्डी तोमर (45) ने कल पूजा-पाठ के बाद अपने गांव के बिजासेन माता मंदिर में अपनी जीभ काटकर माता पर चढ़ा दी।
यह भी पढ़ें- बेटे को गिरवी रखने के बाद भी कर्ज नहीं चुका पाया किसान, तंग आकर उठाया ये कदम
उन्होंने कहा गुड्डी मां बीजासेन मंदिर पर रोजाना पूजा अर्चना करती थी। कल दोपहर करीब एक बजे वह मंदिर गई थी वहां उसने अपनी जीभ काटकर मंदिर में मां के चरणों में रख दी।
सिंह ने बताया कि जीभ काटने के बाद महिला भक्त बुरी तरह लहुलुहान होकर बेहोशी की हालत में वहीं गिर पड़ी। उन्होंने कहा कि मंदिर के आस-पास मौजूद लोगों ने मौके पर पहुंचकर उसे मुरैना जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें