सांसद कुलदीप शर्मा, विधायक रमिंदर अवला कर्नाटक के लिए एआईसीसी के नए सचिव
By भाषा | Updated: October 11, 2021 22:49 IST2021-10-11T22:49:12+5:302021-10-11T22:49:12+5:30

सांसद कुलदीप शर्मा, विधायक रमिंदर अवला कर्नाटक के लिए एआईसीसी के नए सचिव
नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को सांसद कुलदीप राय शर्मा और पंजाब के विधायक रमिंदर सिंह अवला की कर्नाटक में पार्टी के मामलों के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के नए सचिवों के तौर पर नियुक्ति की।
पार्टी ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि एआईसीसी के दोनों सचिव कर्नाटक के लिए पार्टी के प्रभारी महासचिव रणदीप सुरजेवाला के साथ मिलकर काम करेंगे।
शर्मा अंडमान और निकोबार से कांग्रेस के सांसद हैं जबकि अवला पंजाब में जलालाबाद विधानसभा सीट से विधायक हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।