MP Ki Taja Khabar: न तो एम्बुलेंस मिली, न ही इलाज, दोपहिया वाहन पर 60 वर्षीय मरीज ने तोड़ा दम: परिजन

By भाषा | Updated: April 15, 2020 05:57 IST2020-04-15T05:57:06+5:302020-04-15T05:57:06+5:30

मृतक के परिजन का आरोप है कि परमार्थिक अस्पताल के परिसर में एम्बुलेंस खड़ी होने के बावजूद उन्हें इस वाहन की सेवा मुहैया कराने से इनकार कर दिया गया।

MP Ki Taja Khabar: Neither ambulance nor treatment, 60-year-old patient dies on a two-wheeler: family | MP Ki Taja Khabar: न तो एम्बुलेंस मिली, न ही इलाज, दोपहिया वाहन पर 60 वर्षीय मरीज ने तोड़ा दम: परिजन

इलाज के अभाव में 60 वर्षीय मरीज ने तोड़ा दम

Highlightsएमवायएच के अधीक्षक प्रमेंद्र ठाकुर ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि मरीज की इस अस्पताल में पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी।दोपहिया वाहन पर दम तोड़ने वाले मरीज को सोशल मीडिया पर कोविड-19 का संदिग्ध बताया जा रहा है।

इंदौरकोविड-19 से जूझ रहे मध्यप्रदेश के इंदौर में कथित रूप से वक्त पर इलाज नहीं मिलने से मंगलवार को 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी। उसके परिजनों का आरोप है कि उन्हें एम्बुलेंस भी नसीब नहीं हो पायी और वे उसे दोपहिया वाहन पर बिठाकर इलाज के लिये अस्पताल-दर-अस्पताल भटकते रहे। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गया। उसमें सरकारी महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) के परिसर में मरीज की बेसुध देह को उसके परिवार की दो बेहाल महिलाएं संभाले दिखायी दे रही हैं।

वीडियो में एक पुरुष तीमारदार आरोप लगा रहा है कि अचानक मरीज की तबीयत बिगड़ने पर उसे दोपहिया वाहन से क्लॉथ मार्केट हॉस्पिटल ले जाया गया था। लेकिन उसे वहां से लौटा दिया गया। यह अस्पताल परमार्थिक ट्रस्ट द्वारा चलाया जाता है। इस शख्स का आरोप है कि परमार्थिक अस्पताल के परिसर में एम्बुलेंस खड़ी होने के बावजूद उन्हें इस वाहन की सेवा मुहैया कराने से इंकार कर दिया गया। नतीजतन मजबूरी में मरीज को वहां से दोपहिया वाहन पर ही एमवायएच लाया गया। लेकिन उसकी इस सरकारी अस्पताल में भी सुध नहीं ली गयी।

एमवायएच के अधीक्षक प्रमेंद्र ठाकुर ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि मरीज की इस अस्पताल में पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी। दोपहिया वाहन पर दम तोड़ने वाले मरीज को सोशल मीडिया पर कोविड-19 का संदिग्ध बताया जा रहा है। लेकिन एमवायएच के डॉक्टर इस बात से इंकार कर रहे हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने बताया कि जांच की जा रही है कि मरीज की मौत किन हालात में किस बीमारी से हुई। उन्होंने कहा कि परमार्थिक अस्पताल पर मृतक के परिजनों के लगाये गये आरोपों की भी जांच की जा रही है।  

Web Title: MP Ki Taja Khabar: Neither ambulance nor treatment, 60-year-old patient dies on a two-wheeler: family

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे