MP Ki Taja Khabar: मध्यप्रदेश में 1687 हुए कोरोना संक्रमित, जानें कहां कितने मरीज

By राजेंद्र पाराशर | Published: April 23, 2020 08:29 PM2020-04-23T20:29:02+5:302020-04-23T20:29:02+5:30

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इंदौर अब भी प्रदेश का हाट स्पाट बना हुआ है. यहां पर कोरोना संक्रमितों की संख्या प्रदेश में सबसे ज्यादा 945 है.

MP Ki Taja Khabar: 1687 corona infected in Madhya Pradesh, know where many patients | MP Ki Taja Khabar: मध्यप्रदेश में 1687 हुए कोरोना संक्रमित, जानें कहां कितने मरीज

MP Ki Taja Khabar: मध्यप्रदेश में 1687 हुए कोरोना संक्रमित, जानें कहां कितने मरीज

Highlightsभोपाल के एडीजी उपेन्द्र जैन ने आज पुलिसकर्मियों में बढ़े कोरोना संक्रमण को लेकर बड़ा दावा किया है.मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसे रोकने के हर एक उपाय शिवराज सरकार कर रही है.

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1687 हो गई है. राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 83 हो गई. जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या भी 203 पहुंच गई है. राजधानी भोपाल में इसके 323 मरीज है, जबकि इंदौर में मरीजों की संख्या 945 हो गई है. वहीं इंदौर में मृतकों की संख्या 53 और भोपाल में 7 है. जबकि इंदौर में 82 एवं भोपाल में 73 लोगों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इंदौर अब भी प्रदेश का हाट स्पाट बना हुआ है. यहां पर कोरोना संक्रमितों की संख्या प्रदेश में सबसे ज्यादा 945 है. इसके बाद राजधानी भोपाल में संक्रमितों की संख्या 323 हो गई है. प्रदेश में मृतकों की संख्या 83 है, जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या अब बढ़कर 203 हो गई है. राजधानी भोपाल आज भी कोरोना संक्रमितों के नए मामले सामने आए हैं. इनमें एक 8 माह का बच्चा सहित एक ही परिवार के 4 सदस्य शामिल हैं. इसके अलावा 2 पुलिसकर्मी और पुलिसकर्मी के कुछ परिजन भी कोरोना पाजिटिव पाए गये हैं, इनमें से एक पुलिसकर्मी पुलिस हेडक्वार्टर में इंटेलिजेंस विभाग में पदस्थ है.

जमातियों ने पुलिसकर्मियों को किया कोरोना संक्रमित

भोपाल के एडीजी उपेन्द्र जैन ने आज पुलिसकर्मियों में बढ़े कोरोना संक्रमण को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों में जमातियों के कारण संक्रमण बढ़ा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मरकज से आए जमातियों से पुलिस में कोरोना संक्रमण की चैन बनी है. इसकी शुरूआत ऐशबाग और जहांगीराबाद क्षेत्र के पुलिसकर्मियों से शुरू हुई है. इन इलाकों में पहले कोरोना का संक्रमण नहीं था, लेकिन जमातियों के आने की वजह से संक्रमण फैला. उन्होंने कहा कि भोपाल के कुल 8 थाने कोरोना से संक्रमित हैं, जिसमें 34 पुलिसकर्मी और उनके परिवार वायरस से संक्रमित हैं. विश्लेषण में पता चला कि भोपाल के मस्जिदों में जमाती ठहरे हुए थे, जो दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से आए थे.

घर-घर पैसा पहुंचाने की कवायद में जुटा प्रशासन

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसे रोकने के हर एक उपाय शिवराज सरकार कर रही है. इसके तहत भोपाल जिला प्रशासन ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए अब घर-घर पैसा पहुंचाने की कवायद में जुट गई है जिसका फार्मूला भी नगर निगम ने तैयार कर लिया है. यह निर्णय लाक डाउन के बावजूद बैंकों में लग रही भीड़ को रोकने के लिए किया गया है. भोपाल नगर निगम ने व्यवस्था के लिए रोस्टर भी तैयार कर लिया है. अब बिजनेस कंपाउंडमेंट और पोस्टमैन घर घर जाकर जरूरतमंदों को पैसे पहुंचाएंगे.

कहां कितने मरीज

इंदौर 945

भोपाल 323

खरगौन 51

उज्जैन 76

धार 36

खंडवा 35

जबलपुर 30

रायसेन 26

होशंगाबाद 26

बड़वानी 24

देवास 21

मुरैना 16

विदिशा 13

रतलाम 12

मंदसौर 08

आगर मालवा 11

शाजापुर 06

सागर 05

ग्वालियर 04

श्योपुर 04

छिंदवाड़ा 04

अलीराजपुर 03

शिवपुरी 02

टीकमगढ़ 02

बैतूल 01

अन्य राज्य 03

कुल 1687

Web Title: MP Ki Taja Khabar: 1687 corona infected in Madhya Pradesh, know where many patients

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे