MP: कमलनाथ ने इमरती देवी को बताया 'आईटम', तो BJP ने चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत

By अनुराग आनंद | Published: October 18, 2020 08:02 PM2020-10-18T20:02:31+5:302020-10-18T20:02:31+5:30

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी एवं कैबिनेट कैबिनेट मंत्री इमरती देवी को 'आइटम' कहा। मालूम हो कि इमरती देवी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई हैं।

MP: Kamal Nath told Imarti Devi 'item', then BJP filed complaint in Election Commission | MP: कमलनाथ ने इमरती देवी को बताया 'आईटम', तो BJP ने चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत

कमलनाथ (फाइल फोटो)

Highlightsसीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ के इस बयान के खिलाफ व सोमवार को दो घंटे का मौन रखेंगे।इस दौरान उन्होंने बात बात में कैबिनेट मंत्री इमरती देवी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की।

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में उप चुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो गई है। इस बीच एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक विवादित बयान दिया है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने इमरती देवी को आइटम कहा है। 

कमलनाथ के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी कमलनाथ के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करने की तैयारी कर रही है। यही नहीं मंच से इमरती देवी को आइटम कहने पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह उनकी सामंती सोच है।

इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ के इस बयान के खिलाफ व सोमवार को दो घंटे का मौन रखेंगे। जिन्होंने मध्य प्रदेश को लूटा उनसे सावधान रहें। आने वाले समय में ये (कांग्रेस) मुझे गालियां देंगे, झूठ बोलेंगे, भ्रम फैलाएंगे। इनकी बातों में मत आना।

खुद को ‘मर्यादा पुरुषोत्तम’ बताने वाले ऐसी ‘अमर्यादित भाषा’ का प्रयोग कर रहे हैं? नवरात्रि के पावन पर्व पर देश नारी की उपासना कर रहा है, ऐसे में आपके बयान से आपकी ओछी मानसिकता झलकती है। बेहतर होगा कि आप अपने शब्द वापिस लें और इमरती देवी सहित प्रदेश की हर बेटी से माफी मांगें।

बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी एवं कैबिनेट कैबिनेट मंत्री इमरती देवी को 'आइटम' कहा। मालूम हो कि इमरती देवी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई हैं। कमलनाथ ने इमरती देवी के बारे में कहा कि 'आप तो उसे मुझसे ज्यादा पहचानते हैं, आपको मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था, ये क्या 'आइटम' है।

Web Title: MP: Kamal Nath told Imarti Devi 'item', then BJP filed complaint in Election Commission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे