Coronavirus In Madhya Pradesh: इंदौर में कोरोना वायरस से तीन और मरीजों की मौत, मृतकों का आंकड़ा 68 पहुंचा

By भाषा | Updated: April 30, 2020 10:52 IST2020-04-30T10:52:44+5:302020-04-30T10:52:44+5:30

कोरोना वायरस से मध्य प्रदेश के इंदौर में 3 और लोगों की मौत हो गई है। जिले में इस वायरस के संक्रमण से दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 68 पहुंच गयी है। कोरोना वायरस से संक्रमित सेलोगों की तादाद 1,466 से बढ़कर 1,485 पहुंच गयी है।

MP Indore covid 19 update Three more patients died of coronavirus total death 68 | Coronavirus In Madhya Pradesh: इंदौर में कोरोना वायरस से तीन और मरीजों की मौत, मृतकों का आंकड़ा 68 पहुंचा

इंदौर में कोरोना वायरस से तीन और मरीजों की मौत (photo-social media)

Highlightsदेश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी से तीन और मरीजों की मौत होने की पुष्टि हुई है।जिले में इस वायरस के संक्रमण से दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 68 पहुंच गयी है।

इंदौर: देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी से तीन और मरीजों की मौत होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद जिले में इस वायरस के संक्रमण से दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 68 पहुंच गयी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने बृहस्पतिवार को बताया कि कोविड-19 से संक्रमित पाये गये 40, 64 और 69 वर्ष के पुरुषों की मौत शहर के अलग-अलग अस्पतालों में पिछले 12 दिन के दौरान हुई।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 19 और मरीज मिलने के बाद जिले में इस महामारी की जद में आये लोगों की तादाद 1,466 से बढ़कर 1,485 पहुंच गयी है। जड़िया ने कहा, "जिले में कोरोना वायरस के नये मरीजों की तादाद में कमी आनी शुरू हो गयी है।

हमें उम्मीद है कि अगले 15 दिन के भीतर इस महामारी की स्थिति काफी हद तक नियंत्रित हो जायेगी।" ताजा आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि बृहस्पतिवार सुबह तक जिले में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर 4.58 प्रतिशत थी। इंदौर में कोरोना वायरस का पहला मरीज मिलने बाद, प्रशासन ने 25 मार्च से शहर की सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है, जबकि जिले के अन्य स्थानों पर सख्त लॉकडाउन लागू है। 

Web Title: MP Indore covid 19 update Three more patients died of coronavirus total death 68

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे