मप्र मानवाधिकार आयोग ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया

By भाषा | Updated: November 23, 2021 19:30 IST2021-11-23T19:30:40+5:302021-11-23T19:30:40+5:30

MP Human Rights Commission issues bailable warrant against senior police officer | मप्र मानवाधिकार आयोग ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया

मप्र मानवाधिकार आयोग ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया

इंदौर, 23 नवंबर मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने तीन अलग-अलग मामलों में अपने आदेशों की अवहेलना पर मंगलवार को इंदौर के पुलिस उपमहानिरीक्षक के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य मानवाधिकार आयोग ने पुलिस उपमहानिरीक्षक मनीष कपूरिया के खिलाफ यह जमानती वारंट जारी किया और इसके साथ ही, कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे पूछा कि उन पर 5,000 रुपये से अधिक रकम का जुर्माना क्यों न लगाया जाए?

उन्होंने कहा कि उन्हें यह आदेश भी दिया गया है कि वह आगामी 15 जनवरी को आयोग के सामने खुद हाजिर होकर अपना स्पष्टीकरण दें।

अधिकारियों ने बताया कि इंदौर के एक बुजुर्ग व्यक्ति को उसके बेटे-बहू द्वारा दी जा रही कथित प्रताड़ना और दो अन्य मामलों में आयोग ने कपूरिया से रिपोर्ट तलब की थी लेकिन आयोग द्वारा कई बार स्मरण पत्र भेजे जाने के बावजूद उन्होंने न तो कोई रिपोर्ट सौंपी और न ही कोई जवाब दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP Human Rights Commission issues bailable warrant against senior police officer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे