मप्र सरकार कोविड-19 से हुई मौतों की संख्या कम करके बता रही है: माकपा

By भाषा | Published: June 19, 2021 10:50 PM2021-06-19T22:50:15+5:302021-06-19T22:50:15+5:30

MP government is underreporting the number of deaths due to Kovid-19: CPI(M) | मप्र सरकार कोविड-19 से हुई मौतों की संख्या कम करके बता रही है: माकपा

मप्र सरकार कोविड-19 से हुई मौतों की संख्या कम करके बता रही है: माकपा

भोपाल, 19 जून मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने शनिवार को कहा कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या को कम करके बता रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्रक्रिया से पीड़ितों के परिजनों को उनके घोषित लाभों से वंचित किया जा रहा है।

माकपा के प्रदेश सचिव जसविंदर सिंह ने शनिवार को प्रेस को जारी बयान में कहा है कि राज्य सरकार के आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय आयुक्त अभिषेक सिंह की ओर से मृत्यु एवं जन्म प्रमाण जिला पंजीयकों को एक जून को जारी किये गये अपने पत्र क्रमांक 2732/2021 में कहा गया है कि मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि प्रमाण पत्र पर मृत्यु का कारण दर्ज नहीं होना चाहिए।

सिंह ने कहा है कि एक ओर सरकार जनता की संवेदनायें बटोरने के लिए कोरोना वायरस से मृतक परिवारों को एक एक लाख रुपए देने, कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के पालन पोषण की जिम्मेदारी लेने की घोषणाएं कर रही है वहीं दूसरी ओर प्रमाण पत्र में मृत्यु का कारण कोविड-19 दर्ज नहीं कर सही दावेदारों को लाभ से वंचित किया जा रहा है।

माकपा नेता ने कहा है कि जाहिर सी बात है कि जब मृत्यु प्रमाण पत्र पर कोरोना का उल्लेख ही नहीं होगा, तो फिर कोरोना पीड़ित परिवारों को सरकारी घोषणाओं का लाभ कैसे मिल पाएगा? उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार जनता के जख्मों पर नमक छिडक़ कर सिर्फ कोरी घोषणाओं से ही अपने विफलताओं को ढकने का असफल प्रयास कर रही है।

सिंह ने प्रदेश सरकार से उक्त आदेश वापस लेने और हर मृत्यु प्रमाण पत्र पर मृत्यु का कारण आवश्यक रूप से दर्ज करने की मांग की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP government is underreporting the number of deaths due to Kovid-19: CPI(M)

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे