मप्र : ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार लोगों की मौत, 17 घायल

By भाषा | Updated: September 5, 2021 21:10 IST2021-09-05T21:10:01+5:302021-09-05T21:10:01+5:30

MP: Four killed, 17 injured after tractor-trolley overturned | मप्र : ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार लोगों की मौत, 17 घायल

मप्र : ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार लोगों की मौत, 17 घायल

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर ग्राम धतुरिया में रविवार को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। कल्याणपुरा थाने के प्रभारी अनिल बामनिया ने बताया कि मृतकों की पहचान अपसिंह कटारा (37), फुनसिंह बारिया (40), रूपा बारिया (45) एवं केगु गरवाल (40) के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि इस हादसे में 17 अन्य लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए पेटलावद स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया है। बामनिया ने बताया कि सभी मृतक एवं घायल बरखेडा एवं पाडलघाटी गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि हादसे के वक्त ये लोगा किसी परिजन की अस्थियां विसर्जित करने के लिए माही नदी जा रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर का आगे का पहिया पंक्चर हो गया और वह पलट गया। बामनिया ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: Four killed, 17 injured after tractor-trolley overturned

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Phunsingh Baria