मप्र के किसान नए कृषि कानूनों पर प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन कर रहे हैं : मुख्यमंत्री चौहान

By भाषा | Updated: January 30, 2021 22:37 IST2021-01-30T22:37:41+5:302021-01-30T22:37:41+5:30

MP farmers are supporting PM Modi on new agricultural laws: Chief Minister Chauhan | मप्र के किसान नए कृषि कानूनों पर प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन कर रहे हैं : मुख्यमंत्री चौहान

मप्र के किसान नए कृषि कानूनों पर प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन कर रहे हैं : मुख्यमंत्री चौहान

सागर (मप्र) 30 जनवरी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि प्रदेश के किसान नए कृषि कानूनों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजबूती से समर्थन कर रहे हैं।

गौरतलब है कि विभिन्न किसान संगठन दिल्ली की सीमाओं पर लगभग दो महीने से आंदोलन कर तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने और फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी गारंटी देने की मांग कर रहे हैं। किसान संगठनों का दावा है कि कृषि कानूनों का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में कॉर्पोरेट्स को प्रमुख स्थान देना है।

सागर में एक किसान समारोह में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, ‘‘हमने कृषि कानूनों का समर्थन किया है। हम मोदी जी के साथ किसानों और जनता के कल्याण के लिए काम करते रहेंगे।’’ उन्होंने आह्वान किया, ‘‘अपने स्थान पर खड़े होकर संकल्प लें कि हम नरेंद्र मोदी जी और भाजपा सरकार के साथ हैं।’’

मुख्यमंत्री के साथ वहां मौजूद लोगों ने ‘‘नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, मोदी जी संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं।’’ जैसे नारे भी लगाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP farmers are supporting PM Modi on new agricultural laws: Chief Minister Chauhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे