मप्र : नशे में धुत प्रधानाध्यापक ने सरकारी स्कूल में छात्राओं को नाचने के लिए किया मजबूर, निलंबित
By भाषा | Updated: October 31, 2021 20:18 IST2021-10-31T20:18:33+5:302021-10-31T20:18:33+5:30

मप्र : नशे में धुत प्रधानाध्यापक ने सरकारी स्कूल में छात्राओं को नाचने के लिए किया मजबूर, निलंबित
दमोह (मप्र), 31 अक्टूबर मध्य प्रदेश के दमोह जिले के एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक को कथित तौर पर नशे में धुत होकर स्कूल के एक बंद कमरे में कुछ छात्राओं को अपने साथ नाचने के लिए मजबूर करने और इसका वीडियो बनाने के लिए निलंबित किया गया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी।
अधिकारी ने कहा कि यह कथित घटना शुक्रवार को दमोह जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर हटा तहसील अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला मडियादो में हुई।
जिला शिक्षा अधिकारी एस के मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘शुक्रवार को हटा विकासखंड अंतर्गत मडियादो की शासकीय माध्यमिक शाला में पदस्थ प्रधानाध्यापक राजेश मुंडा ने शराब के नशे में स्कूल के कमरे में दरवाजा बंद कर छात्राओं के साथ डांस किया था और वीडियो बनाया था।’’
उन्होंने कहा कि शिक्षक की इस हरकत से डरी सहमी छात्राओं ने आपबीती अपने परिजन को बताई।
मिश्रा ने बताया कि परिजन की शिकायत पर जिलाधिकारी एस कृष्ण चैतन्य ने जांच के आदेश दिये। जांच रिपोर्ट हटा विकासखंड शिक्षा अधिकारी को सौंप दी गई है।
उन्होंने कहा कि जांच में यह घटना सही पाए जाने पर जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक मुंडा को तत्काल प्रभाव से शनिवार को निलंबित कर दिया। उसे पटेरा विकास खंड कार्यालय में संलग्न किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।