इंदौर में रामनवमी के दौरान जहां हुआ था हादसा, वहीं बनेगा नया मंदिर, सीएम शिवराज ने की घोषणा

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: April 7, 2023 16:50 IST2023-04-07T16:48:18+5:302023-04-07T16:50:22+5:30

इंदौर के पटेल नगर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में राम नवमी के अवसर पर आयोजित हवन के दौरान पुरातन बावड़ी की छत धंस गई थी। इससे कई लोग कुंए में गिर गए थे। राहत और बचाव के बाद कुल 36 लोगों के शव बावड़ी से निकाले गए थे।

MP CM Shivraj Chouhan says new temple will be built after Beleshwar Mahadev Jhulelal temple collapse | इंदौर में रामनवमी के दौरान जहां हुआ था हादसा, वहीं बनेगा नया मंदिर, सीएम शिवराज ने की घोषणा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( फाइल फोटो)

Highlightsबेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी की छत धंसने की घटना में 36 की मौत हुई थीहवन की अंतिम आहुति चल रही थी जब कुआं धंस गयाअब उसी जगह पर बनेगा नया मंदिर, सीएम शिवराज ने की घोषणा

इंदौर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार, 7 मार्च को कहा कि इंदौर शहर में जिस जगह पर बेलेश्वर महादेव मंदिर स्थित था उसी जगह पर सभी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक नया मंदिर बनाया जाएगा।  इंदौर शहर में रामनवमी समारोह के दौरान मंदिर में हादसा हुआ था जिममें मंदिर के कुएं में गिर जाने से 36 लोगों की मौत हो गई थी।  हादसे के बाद प्रशासन ने मंदिर के असुरक्षित हिस्सों को गिरा दिया था।

स्थानीय प्रशासन ने पहले इस धार्मिक परिसर के आसपास से अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू की और हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां अन्य देवस्थान में पहुंचाईं।  पटेल नगर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर परिसर में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में यह मुहिम शुरू की गई थी। मंदिर परिसर के आस-पास करीब 10,000 वर्ग फुट जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी।

इस बीच, जिला प्रशासन ने कहा कि वे तकनीकी विश्लेषण रिपोर्ट के आधार पर या तो कुएं को भरने या इसे पुनर्जीवित करने पर विचार करेंगे। बता दें कि 30 मार्च को इंदौर के पटेल नगर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में राम नवमी के अवसर पर आयोजित हवन के दौरान पुरातन बावड़ी की छत धंस गई थी। इससे कई लोग कुंए में गिर गए थे। राहत और बचाव के बाद कुल 36 लोगों के शव बावड़ी से निकाले गए थे।

इस घटना ने शहर में अतिक्रमण के प्रति इंदौर नगर निगम के ढुलमुल रवैये की भी पोल खोल दी है। घटना के एक साल पहले अप्रैल 2022 में नगर पालिका ने मंदिर ट्रस्ट को नोटिस देकर कुएं पर बने मंदिर के बगल में नए आरसीसी मंदिर के अवैध निर्माण को रोकने को कहा था। इस साल जनवरी में एक और नोटिस भी दिया गया था लेकिन नगर पालिका ने कोई कार्रवाई नहीं की।

Web Title: MP CM Shivraj Chouhan says new temple will be built after Beleshwar Mahadev Jhulelal temple collapse

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे