मप्र : रेलिंग तोड़कर खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौत, तीन घायल
By भाषा | Updated: September 24, 2021 20:03 IST2021-09-24T20:03:18+5:302021-09-24T20:03:18+5:30

मप्र : रेलिंग तोड़कर खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौत, तीन घायल
महू (मप्र), 24 सितंबर मध्यप्रदेश के इंदौर जिले की महू तहसील के बडगोंडा गांव में शुक्रवार तड़के तेज रफ्तार एक कार सड़क किनारे लगे रेलिंग को तोड़कर नीचे खाई में गिर गई, जिससे इसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस उपनिरीक्षक जी एस बामनिया ने बताया कि मरने वालों की पहचान विक्रम बद्रीलाल (35), संतोष मदनलाल (36) और बद्रीलाल (36) के रूप में की गई है, तीनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
उन्होंने कहा कि इस हादसे में धर्मेंद्र (33), दिलीप सिंह (35) और विक्रम (40) गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिन्हें महू सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद इंदौर के एमवाई अस्पताल रेफर किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।