मप्र उपचुनाव : भाजपा ने जीती पृथ्वीपुर विधानसभा सीट
By भाषा | Updated: November 2, 2021 18:24 IST2021-11-02T18:24:49+5:302021-11-02T18:24:49+5:30

मप्र उपचुनाव : भाजपा ने जीती पृथ्वीपुर विधानसभा सीट
भोपाल, दो नवंबर मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर विधानसभा सीट से उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शिशुपाल यादव विजयी रहे हैं ।
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार यादव ने कांग्रेस के नीतेंद्र राठौर को 15,687 मतों के अंतर से हराया।
कांग्रेस विधायक ब्रजेंद्र सिंह राठौर के निधन से यहां उप चुनाव करना पड़ा। कांग्रेस ने राठौर के पुत्र नीतेंद्र को यहां से उम्मीदवार बनाया।
कांग्रेस के उम्मीदवार को कुल 66,986 मत मिले जबकि भाजपा के उम्मीदवार को 82,673 मत हासिल हुए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।