MPBSE: एमपी बोर्ड 1 सितंबर से आयोजित कराएगा विशेष बोर्ड परीक्षा, अपने नंबर से असंतुष्ट छात्र ले सकेंगे हिस्सा

By वैशाली कुमारी | Updated: July 9, 2021 13:31 IST2021-07-09T13:14:38+5:302021-07-09T13:31:08+5:30

मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने पहले ही कह दिया था कि जो छात्र अपने अंकुश से खुश नहीं होंगे उनके लिए एक स्पेशल बोर्ड परीक्षा अगस्त में कराई जाएगी। जो छात्र बोर्ड द्वारा प्रदान किए गए अंको से खुश नहीं है वह 1 अगस्त से 10 अगस्त के बीच दोबारा परीक्षा देने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ।

MP Board will conduct examinations in September for the candidates who are dissatisfied with their marks | MPBSE: एमपी बोर्ड 1 सितंबर से आयोजित कराएगा विशेष बोर्ड परीक्षा, अपने नंबर से असंतुष्ट छात्र ले सकेंगे हिस्सा

मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने पहले ही कह दिया था कि जो छात्र अपने अंकुश से खुश नहीं होंगे उनके लिए एक स्पेशल बोर्ड परीक्षा अगस्त में कराई जाएगी।

Highlightsमध्य प्रदेश बोर्ड ने आधिकारिक घोषणा कर इसकी जानकारी दी हैअब मध्य प्रदेश बोर्ड के जो छात्र अपने अंको से खुश नहीं होंगे उन्हें दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगाबोर्ड 1 सितंबर से 25 सितंबर के बीच स्पेशल बोर्ड परीक्षा कराएगा

मध्य प्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल (MPBSE) 1 सितंबर से विशेष बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करेगा। इसमें वे परीक्षार्थी हिस्सा ले सकते हैं जो अपने नतीजों से संतुष्ट नहीं होंगे। ऐसे छात्रों को परीक्षा में बैठने के लिए 1 से 10 अगस्त 2021 के बीच पंजीकरण कराना होगा।

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की ओर से इस संबंध में ट्वीट कर भी जानकारी दे दी गई है। बोर्ड ने कहा है, 1 सितंबर से 25 सितंबर 2021 तक 10वीं और 12वीं की विशेष परीक्षा विभिन्न केंद्र पर आयोजित की जाएगी।'

इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार कक्षा 12वीं के इवेलुएशन क्राइटेरिया के फॉर्मूले को पहले जारी कर चुकी है। दरअसल कोरोना महामारी के कारण 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को इस बार रद्द करना पड़ा था। ऐसे में बोर्ड ने अन्य विकल्प के माध्यम से छात्रों के मूल्यांकन का फैसला किया था।

मध्य प्रदेश के अलावा सीबीएसई सहित कई अन्य राज्यों के बोर्ड को अपनी परीक्षाएं रद्द करनी पड़ी थी। 

बताते चलें कि मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने पहले ही ये घोषणा की थी कि जो छात्र मूल्यांकन पद्धति से मिले नंबर खुश नहीं होंगे, उन्हें फिर से परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। साथ ही शिक्षा मंत्री ने ये भी कहा था कि परीक्षा रद्द होने के बाद इस बार सभी छात्रों को पास घोषत किया जाएगा।

इस बीच मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी करने में जुटा है। माना जा रहा है कि एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 20 जुलाई तक जारी हो सकता है। वहीं, 12वीं के नतीजे इस महीने के आखिर तक घोषित होने की संभावना है। एमपी बोर्ड में कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं को 10वीं में मिले नंबरों के आधार पर विषयवार नंबर दिए जाएंगे। 

Web Title: MP Board will conduct examinations in September for the candidates who are dissatisfied with their marks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे