भोपाल, 13 मई: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ एजुकेशन (MPBSE) बोर्ड 1 दिन बाद बोर्ड के 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं के रिजल्ट एक साथ जारी करेगा। ऐसे में छात्र अपने रिजल्ट देखते वक्त कुछ गलतियां ने करें वरना रिजल्ट देखने में कई प्रकार के दिक्कतों से गुजरना पड़ेगा। बता दें कि 8 मई को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रिजल्ट की तारीख की घोषणा की थी। ऐसे में छात्र अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट Mpbse.nic.in पर आसानी से देख सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक 14 मई को सुबह 10.30 बजे परिणाम घोषित किया जाएगा। यह घोषणा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। एमपीबीएसई एचएससी टाइम टेबल 2018 के अनुसार, एमपी बोर्ड 10 वीं परीक्षा 5 मार्च 2018 से शुरू हुई थी और 31 मार्च (शनिवार), 2018 को समाप्त हुई थी।
इन स्टेप्स से चेक करें 10वीं और 12वीं के रिजल्ट (MP Board 10th Result 2018 / MP Board 12th Result 2018)
- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (mpbse.nic.in) में लॉन इन कीजिए।- कक्षा 10वीं या 12वीं के रिजल्ट्स के लिए (MPBSE 10th HSC Result 2018 / MPBSE HSSC Result 2018) पर क्लिक कीजिए।- अब अपना रोल नंबर और जन्मतिथि अंकित कीजिए।- सबमिट बटन दबाते ही आपका रिजल्ट MP 10th / 12th Result 2o18 Madhya Pradesh Board स्क्रीन के सामने आ जाएगा।- इसके बाद आप MPBSE 10th HSC Result 2018 and MPBSE 12th HSSC Results 2018 सेव करके प्रिंट भी करा सकते हैं।
छात्र न करें ये गलतियां
सबसे पहले मध्य प्रदेश के छात्र ध्यान दें कि वो रिजल्ट सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट पर ही देखें। अन्य वेबसाइट पर छात्र कतईं न ध्यान दें। अगर अन्य वेबसाइट पर छात्र पर विजिट करते हैं तो उन्हें रिजल्ट नहीं दिखती है। अगर सर्वर स्लो है तो छात्र थोड़ा इंतजार कर लें। कुछ देर इंतजार के बाद छात्र अपने रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं।
बता दें कि इस बार लोगों की नजर मध्य प्रदेश बोर्ड (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) की पासिंग फिसदी पर रहेगी। साल 2017 में एमपी बोर्ड 10वीं में कुल 49.86 फीसदी छात्र पास हुए थे, वहीं 12वीं में 67.87 फीसदी छात्र पास हुए थे। इसी साल 2017 में एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट (MP 10th Result / MP 12th Result) 12 मई को घोषित किए गए थे।