MP Assembly Session: एमपी विधानसभा में अलर्ट, 16वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से, सुरक्षा में तैनात रहेंगे 1000 जवान

By आकाश सेन | Published: December 17, 2023 05:16 PM2023-12-17T17:16:06+5:302023-12-17T17:19:24+5:30

भोपाल:एमपी विधानसभा का आगाज 16 दिसंबर से, विधानसभा सभा के सत्र के पहले ही विधानसभा भवन की बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, थ्री लेअर सिक्यूरिटी सिस्टम बनाया गया। हर लेअर पर पुलिस जवान विधानसभा में प्रवेश लेने वालों की करेंगे जांच। बिना प्रवेश पत्र वाले व्यक्तियों की प्रवेश पूरी तरह रहेगा वर्जित । चार दिवसीय सत्र में निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने के साथ अध्यक्ष का चुनाव होगा । बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष चुने जाएंगे नरेंद्र सिंह तोमर।

MP Assembly Session: Alert in MP Assembly, first session of 16th Assembly from Monday, 1000 soldiers will be deployed for security. | MP Assembly Session: एमपी विधानसभा में अलर्ट, 16वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से, सुरक्षा में तैनात रहेंगे 1000 जवान

MP Assembly Session: एमपी विधानसभा में अलर्ट, 16वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से, सुरक्षा में तैनात रहेंगे 1000 जवान

Highlightsएमपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 दिसंबर से।विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई ।1 हजार जवानों को सुरक्षा में किया गया तैनात।माननीय भी सिर्फ एक बाहरी व्यक्ति को दिला पाएंगे प्रवेश।दर्शक दीर्घा में भी किसी भी तरह के सामान ले जाने की रहेंगी रोक ।

भोपाल: मध्यप्रदेश की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार 18 दिसंबर से प्रारंभ होगा। सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में और आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। एक हजार पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे। विधायक स्वजन के अतिरिक्त केवल एक बाहरी व्यक्ति को प्रवेश दिला पाएंगे। विधानसभा परिसर के प्रवेश द्वार और दीर्घा में प्रवेश से पहले जांच होगी। खाने-पीने की वस्तु, चप्पल-जूते बेल्ट आदि सामग्री दीर्घा के बाहर रखवाई जाएगी।


त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी 


भोपाल ACP अवधेश गोस्वामी ने कहा कि 16वीं विधानसभा का प्रथम सत्र है। कई नए विधायक पहुंचेंगे। आने वाले सभी लोगों की किस प्रकार से जांच करनी है? किसे किस गेट से भेजना है? बाहर किसी के प्रकार के प्रदर्शन या जुलूस को किस प्रकार से रोकना है? ये सारी चीजें सुरक्षाबलों को बताई गई हैं। त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। करीब 1000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।


सदन में पहले दिन विधायक लेंगे शपथ


4 दिवसीय इस सत्र में पहले दो दिन निर्वाचित सदस्यों को सामयिक अध्यक्ष गोपाल भार्गव द्वारा शपथ दिलाई जाएगी। बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। भाजपा ने नरेंद्र सिंह तोमर के नाम इस पद के लिए तय किया है। विधानसभा में दलीय स्थिति को देखते हुए निर्विरोध निर्वाचन तय लग रहा है। सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट प्रस्तुत कर सकती है।


210 विधायकों ने कराया पंजीयन


विधानसभा सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 210 नवनिर्वाचित विधायकों द्वारा अपने आवश्यक दस्तावेज जमा करने के साथ पंजीयन कराया जा चुका है। शेष नवनिर्वाचित विधायकों की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए विधानसभा सचिवालय में बनाए स्वागत कक्ष में अधिकारी उपस्थित रहेंगे और विधायकों का पंजीयन करेंगे।


बुधवार को होगा अध्यक्ष का चुनाव


बुधवार को मध्यप्रदेश विधानसभा के नए अध्यक्ष का निर्वाचन होगा। विधानसभा में 163 सदस्य भाजपा के हैं, इसलिए निर्विरोध निर्वाचन होगा। भाजपा ने अध्यक्ष पद के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिमनी से निर्वाचित विधायक नरेंद्र सिंह तोमर का नाम तय किया है। तोमर के रूप में पहली बार विधानसभा का अध्यक्ष ग्वालियर-चंबल अंचल से बनेगा। अभी तक अधिकतर समय विंध्य और महाकौशल अंचल से  ही विधानसभा अध्यक्ष बनते आए हैं।
 

Web Title: MP Assembly Session: Alert in MP Assembly, first session of 16th Assembly from Monday, 1000 soldiers will be deployed for security.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे