मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 10 नवंबर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने चिंदौड़ा गांव में एक बैंकमित्र की पिटाई करके उससे दो लाख रुपये लूट लिए।
खतौली थाने के प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रामीण बैंक का बैंक मित्र दीपक कुमार नकदी जमा करने जा रहा था, उसी दौरान बदमाशों ने उसे घेर लिया। उन्होंने कुमार के सिर पर लाठियों से वार किया और नकदी लूट कर फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
बैंक मित्र, बैंक और उसके ग्राहकों के बीच एजेंट के रूप में काम करता है और सुदूर क्षेत्रों के निवासियों को बैंकिंग सेवाएं मुहैया कराता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।