महिला की मौत के मामले में मां गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 30, 2021 14:19 IST2021-08-30T14:19:10+5:302021-08-30T14:19:10+5:30

Mother arrested in case of woman's death | महिला की मौत के मामले में मां गिरफ्तार

महिला की मौत के मामले में मां गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में 22 अगस्त को हुए दहेज हत्या के मामले में उस समय नया मोड़ आ गया, जब मामले की जांच कर रही पुलिस ने मरने वाली महिला के मोबाइल फोन की रिकॉर्डिंग के आधार पर आत्महत्या के लिये उकसाने के मामले में उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । सहायक पुलिस आयुक्त अंकिता शर्मा ने बताया कि सलारपुर गांव में रहने वाली खुशबू की 22 अगस्त को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृत महिला के मायके वालों ने उसके पति अवधेश सहित कई लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने खुशबू के फोन की कॉल डिटेल के आधार पर यह पाया कि मरने से पूर्व खुशबू की अपनी मां से अंतिम बार बात हुई थी। उन्होंने बताया कि खुशबू के फोन में रिकॉर्डिंग मिली है, जिसके आधार पर यह पता चला है कि उसकी मां ने बातचीत के दौरान उसे आत्महत्या के लिए विवश किया। उन्होंने बताया कि फोन की रिकॉर्डिंग में स्पष्ट हो गया कि महिला ने अपनी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाया था। उन्होंने बताया कि रिकार्डिंग के आधार पर पुलिस ने उसकी मां गुड्डी देवी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से न्यायालय ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mother arrested in case of woman's death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Guddi Devi