शोर मचाने से मना करने पर मां-बेटे को चाकू घोंपा

By भाषा | Published: February 27, 2021 03:04 PM2021-02-27T15:04:58+5:302021-02-27T15:04:58+5:30

Mother and son stabbed knife for refusing to make noise | शोर मचाने से मना करने पर मां-बेटे को चाकू घोंपा

शोर मचाने से मना करने पर मां-बेटे को चाकू घोंपा

नयी दिल्ली, 27 फरवरी शोर मचाने से रोकने पर दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में शनिवार को चार नाबालिग लड़कों ने मां-बेटे पर चाकू से वार कर उन्हें घायल कर दिया।

पुलिस ने बताया कि 19 वर्षीय मोइन और उसकी मां को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोइन ने अपने बयान में कहा कि पंजाबी बाग के डीडीयू कैम्प इलाके में रहने वाले चार लड़के जो शोर मचा रहे थे। जब उसके माता-पिता ने रोकने की कोशिश की तो वे लड़ने लगे एवं उनमें से एक ने उसकी मां के सीने पर चाकू से वार किया, मोइन की जांघ में भी चाकू लगने का जख्म है।

उन्होंने बताया कि घायलों की स्थिति स्थिर है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है, आरोपियों की उम्र 18 साल से कम है एवं वे फरार हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mother and son stabbed knife for refusing to make noise

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे