दिल्ली में अपने घर में मृत पाए गए मां और बेटा

By भाषा | Updated: July 7, 2021 01:12 IST2021-07-07T01:12:29+5:302021-07-07T01:12:29+5:30

Mother and son found dead at their home in Delhi | दिल्ली में अपने घर में मृत पाए गए मां और बेटा

दिल्ली में अपने घर में मृत पाए गए मां और बेटा

नयी दिल्ली, छह जुलाई दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के राजनगर क्षेत्र में मंगलवार शाम को 27 वर्षीय एक व्यक्ति और उसकी मां अपने घर में मृत पाए गए। पुलिस ने बताया कि उनकी पहचान गौरव और बबिता वर्मा (52) के रूप में की गई है जो राजनगर पार्ट एक के निवासी थे।

पुलिस के अनुसार, पालम गांव थाने को शाम सात बजकर आठ मिनट पर इस दोहरे हत्याकांड के बारे में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गौरव के पिता वायु सेना स्टेशन पालम में अकाउंटेंट हैं और घर लौटकर जब उन्होंने दोनों को मृत देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने कहा कि शवों पर घाव के निशान से पता चलता है कि वार किसी भारी चीज से किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mother and son found dead at their home in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे