हो जाएं सावधान: अप्रैल से जून तक कहर बरपाएगी गर्मी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 2, 2018 10:50 IST2018-04-02T10:50:10+5:302018-04-02T10:50:10+5:30
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस साल गर्मी से लोगों का हाल बेहाल होने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी राज्यों में अगले तीन महीनों के दौरान गर्मी का कहर बरपने की आशंका है।

हो जाएं सावधान: अप्रैल से जून तक कहर बरपाएगी गर्मी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
नई दिल्ली(2 अप्रैल): भारतीय मौसम विभाग ने अप्रैल से जून के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में औसत तापमान सामान्य से अधिक रहने की रविवार को चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस साल गर्मी से लोगों का हाल बेहाल होने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी राज्यों में अगले तीन महीनों के दौरान गर्मी का कहर बरपने की आशंका है।
इस साल अप्रैल से लेकर जून तक के बीच में पारा सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रहेगा। इसका असर दिखने भी लगा है,अप्रैल से जून के तीन महीनों में उत्तर पश्चिमी और उत्तरी राज्यों में पारा सामान्य से ज्यादा रहेगा। लेकिन पूर्वी और दक्षिणी राज्यों में यह सामान्य से थोड़ा कम रहेगा। यह स्थापित प्रचलन के उलट है। विभाग ने कहा कि दक्षिण और पूर्व के राज्यों में तापमान पिछले साल से भी थोड़ा कम रह सकता है।
भारतीय मौसम विभाग समेत देश की अन्य मौसम संबंधी एजेंसियों ने अब तक का सबसे गर्म साल करार दिया था. उससे पहले 2016 को 1901 के बाद का सबसे गर्म साल बताया गया था। मौसम विभान ने बताया है कि पारा पहले ही उछाल मारना शुरू कर चुका है। वहीं, दिल्ली सहित पूरे देश के कई हिस्सों में यह मार्च में ही 40 डिग्री को छू चुका है, इसी कारण विभाग को मजबूरन 28 फरवरी को भी पूर्वानुमान घोषित करना पड़ा था।
औसत न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान में एक डिग्री, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में आधे से एक डिग्री की बढ़ोत्तरी होगी।
औसत मध्यमान तापमान में बढ़ोत्तरी
जम्मू-कश्मीर 1.07 डिग्री
हिमाचल प्रदेश 0.99 डिग्री
उत्तराखंड 0.71 डिग्री
पंजाब 1.36 डिग्री
दिल्ली 1.37 डिग्री
हरियाणा-चंडीगढ़ 1.37 डिग्री
पश्चिमी राजस्थान 1.17 डिग्री
पूर्वी राजस्थान 1.00 डिग्री
पश्चिम उप्र 1.00 डिग्री
पूर्वी उप्र 0.58 डिग्री