मच्छरों का प्रजनन : डीटीसी के 20 डिपो को दक्षिण दिल्ली नगर निकाय का नोटिस

By भाषा | Published: August 24, 2021 04:32 PM2021-08-24T16:32:21+5:302021-08-24T16:32:21+5:30

Mosquito breeding: South Delhi civic body's notice to 20 DTC depots | मच्छरों का प्रजनन : डीटीसी के 20 डिपो को दक्षिण दिल्ली नगर निकाय का नोटिस

मच्छरों का प्रजनन : डीटीसी के 20 डिपो को दक्षिण दिल्ली नगर निकाय का नोटिस

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने मानसून के दौरान मच्छरों का प्रजनन रोकने में कथित रूप से विफल रहने को लेकर 20 डीटीसी बस डिपो को कानूनी नोटिस जारी किया है। नगर निकाय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि एसडीएमसी के अधिकार क्षेत्र में स्थित दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) बस डिपो में मच्छरों के प्रजनन और नियंत्रण उपायों की जांच के लिए एसडीएमसी के जन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाए विशेष अभियान के दौरान कार्रवाई की गई। नगर निकाय ने एक बयान में कहा, ''विभाग ने अभियान के दौरान, एसडीएमसी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले 38 बस डिपो में से 23 में मच्छरों का प्रजनन पाया। मच्छरों के प्रजनन का कारण बेकार पड़ी वस्तुओं, टायर, गुलदस्तों, खाली कूलर आदि में बारिश का पानी जमा होना था।'' बयान में कहा गया है, ''मच्छरों के प्रजनन की पुष्टि होने के बाद विभाग ने 20 डिपों को कानूनी नोटिस भेजा है और एक चालान जारी करके (डिपो की) देखभाल करने वालों / प्रबंधकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है।'' जिन डिपो में मच्छरों का प्रजनन पाया गया है उनमें द्वारका का सेक्टर-2, सेक्टर-22, सेक्टर-सी में डीटीसी क्लस्टर बस डिपो; सुखदेव विहार, खानपुर, वसंत विहार, दिचौ कलां आदि डिपो शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mosquito breeding: South Delhi civic body's notice to 20 DTC depots

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे