इराक के मोसुल में मारे गए 39 भारतीयों के शव को भारत आने में लगेंगे 8-10 दिन
By भारती द्विवेदी | Updated: March 21, 2018 12:20 IST2018-03-21T12:20:48+5:302018-03-21T12:20:48+5:30
विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह अगले सप्ताह शव लेने के लिए इराक जाएंगे।

The bodies of the 39 Indians killed in Mosul, Iraq are not coming to India today
नई दिल्ली, 21 मार्च: इराक के मोसुल में मारे गए 39 भारतीयों के शव आज भारत नहीं आ पाएंगे। विदेश मंत्रालय के सूत्र के हवाले से ये जानकारी दी गई है। विदेश मंत्रालय के सूत्र का कहना है कि जैसे ही हमें इस मामले में और जानकारी मिलेगी, हम जानकारी साझा करेंगे। मीडिया में ऐसी खबरें चल रही थी कि सारे शव बुधवार को आ जाएंगे। इन खबरों का खंडन करते हुए विदेश मंत्रालय की तरफ से स्टेटमेंट दिया गया है कि इराक की कानूनी प्रक्रिया की वजह से 39 भारतीयों के शव को भारत आने में 8-10 दिन का समय लगेगा।
11 जून 2014 को इराक के मोसुल से ISIS के आतंकियों ने 80 लोगों का अपहरण किया था। जिसमें से 40 भारतीय और 40 बंगलादेशी थे। पंजाब के रहने वाले हरजीत वहां से भागने में सफल हो गए थे। देश लौटकर हरजीत ने कहा था कि सबकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उसे भी गोली मारी गई थी लेकिन वो किसी तरह बच गया।
No bodies coming back to India today. We will share as and when details are worked out: MEA Sources on Indians killed in Iraq's Mosul.
— ANI (@ANI) March 21, 2018
20 मार्च को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में इस बात की जानकारी दी थी कि इराक के मोसुल में चार साल से लापात 39 भारतीयों की मौत हो गई है। सुषमा स्वराज ने कहा कि 38 भारतीयों का डीएनए मैच हो गया है, जबकि 39वें शख्स का डीएनए 70 प्रतिशत तक ही मैच हुआ है। सभी 39 भारतीयों को ISIS ने मारा है। सभी को मारने के बाद शवों को बगदाद भेज दिया गया था। सुषमा ने बताया कि 39वें शख्स की जांच चल रही है। हमने सभी शवों को पहाड़ की खुदवाई कराके निकलवाया है।
वहीं कल विदेश मंत्री ने ये भी कहा था कि विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह इराक में मारे गए भारतीयों के शव लेने के लिए नइराक जाएंगे। शव लेकर विमान पहले अमृतसर फिर पटना और आखिरी में कलकत्ता जाएगा।