Coronavirus: भारत में कोरोना से एक लाख से ज्यादा मौत, इस राज्य में संक्रमण से अब तक 1 भी मौत नहीं

By अनुराग आनंद | Published: October 3, 2020 02:42 PM2020-10-03T14:42:34+5:302020-10-03T14:42:34+5:30

भारत में कोरोना संक्रमण की वजह से सबसे अधिक महाराष्ट्र राज्य में मरीजों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 37480 है।

More than one lakh deaths due to coronavirus in India, not even 1 death due to infection in Mizoram | Coronavirus: भारत में कोरोना से एक लाख से ज्यादा मौत, इस राज्य में संक्रमण से अब तक 1 भी मौत नहीं

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsमिजोरम में कोरोना संक्रमण के करीब 2100 मामले अब तक सामने आए हैं।नागालैंड में कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है।मेघालय में कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक 52 लोगों की मौत हो गई है।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से करीब 100842 लोगों की मौत हुई है।

देश के लगभग सभी राज्यों में कोरोना संक्रमण की वजह से भारी संख्या में लोगों की मौत हुई है। लेकिन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो देश का एक राज्य ऐसा भी है, जहां कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से अब तक एक भी लोगों की मौत नहीं हुई है।

इस राज्य का नाम मिजोरम है। मिजोरम में कोरोना संक्रमण के करीब 2100 मामले अब तक सामने आए हैं। इसमें से 1759 लोग कोरोना संक्रमण को हराकर ठीक हो गए हैं। 

मिजोरम में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले कम हैं-

बता दें कि भले ही मिजोरम में कोरोना संक्रमण के करीब 2100 मामले अब तक सामने आए हों। लेकिन, वर्तमान समय में संक्रमण के महज 344 मामले सक्रिय हैं। 

देश में कोरोना के मामले 64 लाख पार

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के 79,476 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 64,73,544 हो चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 1,069 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,00,842 हो गई। 

Maharashtra: Total number of COVID-19 cases reach 1,07,958 | english.lokmat .com

ठीक होने वाले लोगों की संख्या 54 लाख पार

आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 54,27,706 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, देश में अभी 9,44,996 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 14.60 प्रतिशत है। 

कोरोना से मृत्यु दर 1.56 प्रतिशत

कोरोना वायरस से मृत्यु दर 1.56 प्रतिशत है। भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख के पार, पांच सितम्बर को 40 लाख के पार, 16 सितम्बर को 50 लाख के पार और 28 सितम्बर को 60 लाख के पार चले गए थे। 

More infectious mutation of coronavirus detected in Malaysia | english. lokmat.com

अब तक 7,78,50,403 नमूनों की जांच

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में दो अक्टूबर तक कुल 7,78,50,403 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 11,32,675 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई।  

इस बीच डब्ल्यूएचओ के स्वास्थ्य आपात कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक माइक रयान ने कहा है कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सभी देशों को मिलकर काम करने की जरूरत है। 

Web Title: More than one lakh deaths due to coronavirus in India, not even 1 death due to infection in Mizoram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे