लाइव न्यूज़ :

राजस्‍थान में हर दिन हो रही हैं 78 हजार से ज्यादा जांचें, इसे एक लाख करने का लक्ष्‍य

By भाषा | Updated: April 24, 2021 15:33 IST

Open in App

जयपुर, 24 अप्रैल राजस्‍थान की 67 प्रयोगशालाओं में इस समय कोरोना वायरस संक्रमण की 78 हजार से ज्‍यादा जांच की जा रही हैं जिसे जल्‍द ही एक लाख तक ले जाने का लक्ष्‍य है।

राज्‍य के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने शनिवार को बताया कि राज्‍य की 67 प्रयोगशालाओं (राजकीय-36, निजी-29 व केन्द्रीय-2) में 78 हजार से ज्यादा जांचें प्रतिदिन की जा रही हैं और जल्द ही यह आंकड़ा एक लाख तक पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि लक्षण प्रतीत होते ही जांच करवाकर कोरोना के गंभीर संक्रमण से बचा जा सकता हैं।

डॉ. शर्मा ने कहा कि राज्‍य में अब तक 81 लाख 11760 व्यक्तियों की जांचें की जा चुकी हैं। जांचों के लिए राजकीय संस्थानों पर 134 आरटीपीसीआर मशीन एवं 69 आरएनए एक्सट्रेक्टर मशीन उपलब्ध है। उनका कहना था कि सभी राजकीय प्रयोगशालाओं में कोरोना वायरस की जांच निःशुल्क की जा रही है, जबकि निजी प्रयोगशालाओं में इस जांच के लिए अधिकतम 350 रुपए लिए जा रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सरकार पूरी तरह सजग और सतर्कता के साथ काम कर रही है तथा विभाग द्वारा संदिग्ध रोगी की प्रारंभिक अवस्था में पहचान करने के लिए रेंडम सैंपलिंग का कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि संक्रमितों के उपचार के लिए राज्य सरकार द्वारा कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है तथा इस समय राज्‍य के 429 चिकित्सा संस्थानों से कोविड-19 रोगियों का उपचार किया जा रहा है, जिसमें 282 कोरोना केयर सेन्टर, 87 समर्पित कोरोना हेल्थ सेन्टर और 60 समर्पित कोरोना हॉस्पिटल हैं। उन्होंने बताया कि 225 निजी चिकित्सालयों को कोरोना के उपचार के लिए अधिकृत किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य में 42886 आइसोलेशन बेड, 8532 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड व 2326 आईसीयू बेड उपलब्ध हैं।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिए 1749 वेन्टीलेटर उपलब्ध हैं और सभी उपजिला एवं जिला अस्पतालों में केंद्रीकृत ऑक्सीजन पाइपलाइन स्थापित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि राज्य में 43 स्थानों पर ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट स्थापित किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें 25 प्लांट स्थापित किये जा चुके हैं तथा शेष 18 प्रक्रियाधीन हैं।

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि संदिग्ध कोरोना रोगियों को निगरानी में रखने या उपचार के लिए अब तक 1 लाख 14288 क्वारनटाइन बेड व 42886 आइसोलेशन बेड चिन्हित किए जा चुके हैं।

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि भले ही राज्‍य में मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है लेकिन हजारों की संख्या में मरीज संक्रमणमुक्त भी हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार तक कुल मिलाकर 3 लाख 62526 रोगी उपचार के बाद स्वस्थ होकर सकुशल घर लौटे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमन में राज्य में 1 लाख 17294 उपचाररत मरीज हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वMexico: प्राइवेट प्लेन दुर्घटनाग्रस्त, 7 लोगों की मौत; लैंडिंग की कोशिश के समय हादसा

क्राइम अलर्टGoa: नाइट क्लब अग्निकांड के बाद बड़ी कार्रवाई, 'द केप गोवा’ रेस्तरां नियमों के उल्लंघन के आरोप में सील

भारतजम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बिजली सकंट, भयंकर ठंड के बीच बिजली की कटौती से लोगों को हो रही परेशानी

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में ताबड़तोड़ गोलीबारी, बाइक सवार हमलावरों ने दो भाइयों का किया मर्डर

क्राइम अलर्टPunjab: मोहाली में कबड्डी प्लेयर की हत्या, कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान गोलीबारी; चौंकाने वाला वीडियो वायरल

भारत अधिक खबरें

भारतदिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर कोहरे की वजह से भीषण हादसा, बसों और कारों में लगी आग; 4 की मौत

भारतरघुनाथ धोंडो कर्वे, ध्यास पर्व और डेढ़ सौ करोड़ हो गए हम

भारतYear Ender 2025: पहलगाम अटैक से लेकर एयर इंडिया क्रैश तक..., इस साल इन 5 घटनाओं ने खींचा लोगों का ध्यान

भारतYear Ender 2025: उत्तर से लेकर दक्षिण तक, पूरे भारत में भगदड़ में गई कई जानें, सबसे दुखद हादसों से भरा ये साल; जानें

भारतIndo-Pak War 1971: शौर्य और पराक्रम से पाक को चटाई थी धूल