दिल्ली में कोविड-19 संबंधी अपराधों के मामले में 300 बैंक खातों , 900 मोबाइल नंबरों को किया ब्लॉक

By दीप्ती कुमारी | Updated: May 23, 2021 09:12 IST2021-05-23T08:45:30+5:302021-05-23T09:12:27+5:30

दिल्ली पुलिस ने कोविड संबंधित अपराधों के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा कि दिल्ली में 600 से अधिक मामले दर्ज किए गए और 300 से ज्यादा गिरफ्तारी हुई है । कुल 3,152 सामान जब्त किए गए हैं ।

more than 600 cases registered over 300 held for covid related crimes delhi police | दिल्ली में कोविड-19 संबंधी अपराधों के मामले में 300 बैंक खातों , 900 मोबाइल नंबरों को किया ब्लॉक

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsदिल्ली पुलिस ने कहा कोविड से संबंधित 600 से अधिक मामले दर्ज और 300 गिरफ्तारपुलिस ने बताया कि 300 से बैंक खातों और 900 से अधिक फोन नंबरों को ब्लॉक किया गयापुलिस ने कहा कि दिल्ली के बाहर से पकड़े गए अधिक आरोपी

दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने कोविड संबंधित अपराधों के 600 से अधिक मामले दर्ज किए हैं और 300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है । पुलिस द्वारा साझा किए गए आकड़ों के अनुसार 13 अप्रैल से 18 मई के बीच ऑक्सीजन सिलेंडर और कोरोना वायरस की दवाओं की कथित जमाखोरी और कालाबाजारी के 109 मामले दर्ज किए गए ।

पुलिस ने बताया  कि इस अवधि के दौरान लोगों को कोविड से संबंधित मदद देने के बहाने कथित तौर पर ठगी के 492 मामले दर्ज किए गए । उन्होंने कहा कि कुल 312 लोगों को गिरफ्तार किया गया । अधिकांश गिरफ्तारी दिल्ली  के बाहर की गई है।

900 से अधिक फोन नंबर किए गए ब्लॉक

पीटीआई की खबर के अनुसार , पुलिस ने करीब 300 से बैंक खातों और 900 से अधिक फोन नंबरों को ब्लॉक किया । उन्होंने बताया कि इस दौरान ठगी की गई राशि करोड़ों में होगी । उन्होंने कहा कि 557 रेमडेसिविर इंजेक्शन , 808 कंसंटेटर, 537 अग्निशामक सिलेंडर, 683 पल्स ऑक्सीमीटर और 288 ऑक्सीजन सिलेंडर सहित कुल 3,152 आइटम जब किए गए हैं ।

पुलिस ने कहा कि डाटा को अपडेट किया जाएगा क्योंकि  दिल्ली पुलिस और साइबर सेल हेल्पलाइन पर इन घोटालों के बारे में हर दिन कई कॉल आते रहते हैं । दिल्ली पुलिसक्राइम ब्रांच, साइबर प्रीवेंशन अवेयरनेस एंड डिटेक्शन और जिला साइबर इकाइयां इन मामलों पर काम कर रहे हैं । पुलिस ने कहा कि इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई राज्यों में भेजी गई है ।

हाल ही में पुलिस ने बिहार के चार लोगों को ऑसीजन सिलेंडर और कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने के बाद देशभर में लोगों को ठगने के आरोप में पकड़ा था । आरोपियों ने मदद की आड़ में 300 से ज्यादा लोगों से ठगी की । पुलिस ने 3 बैंक खातों को जब्त किया, जिनका इस्तेमाल गिरोह में डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक लेनदेन के लिए किया था ।

Web Title: more than 600 cases registered over 300 held for covid related crimes delhi police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे