दिल्ली में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के 5 हजार से अधिक मामले सामने आए

By भाषा | Updated: April 7, 2021 20:39 IST2021-04-07T20:39:04+5:302021-04-07T20:39:04+5:30

More than 5 thousand cases of infection were reported in Delhi for the second consecutive day. | दिल्ली में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के 5 हजार से अधिक मामले सामने आए

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के 5 हजार से अधिक मामले सामने आए

नयी दिल्ली, सात अप्रैल दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,506 नए मामले सामने आए जो इस साल एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी ।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नए मामलों के साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,90,568 हो गए हैं।

दिल्ली में कोविड-19 से 20 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 11,133 पर पहुंच गई। राष्ट्रीय राजधानी में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के पांच हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।

मंगलवार को 5,100 मामले सामने आए थे।

बुलेटिन के अनुसार संक्रमण की दर बुधवार को बढ़कर 6.1 प्रतिशत हो गई। दिल्ली में अब तक 6.59 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 19,455 मरीज उपचाराधीन हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 5 thousand cases of infection were reported in Delhi for the second consecutive day.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे