केरल में सामने आये कोविड-19 के 28,000 से अधिक नए मामले, 30 मौतें हुईं
By भाषा | Updated: April 25, 2021 20:43 IST2021-04-25T20:43:31+5:302021-04-25T20:43:31+5:30

केरल में सामने आये कोविड-19 के 28,000 से अधिक नए मामले, 30 मौतें हुईं
तिरुवनंतपुरम, 25 अप्रैल केरल में रविवार को कोविड-19 से 45 स्वास्थ्यकर्मियों सहित 28,469 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि 30 और मरीजों की मौत हो गयी। राज्य में इस महामारी के मामले अब बढ़कर करीब 14.05 लाख हो गये है और अब तक 5,110 मरीजों की जान चली गयी। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी।
सरकार ने बताया कि गत 24 घंटे में 8,122 मरीज ठीक हुए हैं जिन्हें मिलाकर अब तक 11,81,324 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इस वक्त राज्य में 2,18,893 मरीजों का उपचार चल रहा है।
सरकार ने बताया कि गत 24 घंटे में 1,31,155 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण की दर 20.35 प्रतिशत रही। अब तक 1,51,16,722 नमूनों की जांच की जा चुकी हैं।
केरल सरकार ने बताया कि राज्य में अब तक 14,05,655 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। तीस और मरीजों की मौत होने से अब तक 5,110 लोग इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं।
शनिवार को कोविड-19 के 26,685 मामले सामने आये थे।
कोविड-19 के मामलों को नियंत्रण में लाने के लिए शनिवार से राज्य सरकार द्वारा लगाये गये लॉकडाउन के चलते रविवार को दुकानें एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे और सड़कों पर कम ही वाहन नजर आये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।