चिरंजीवी बीमा योजना का 27000 से अधिक लोगों ने लाभ लिया: अधिकारी

By भाषा | Updated: June 9, 2021 22:18 IST2021-06-09T22:18:00+5:302021-06-09T22:18:00+5:30

More than 27000 people have taken advantage of Chiranjeevi Bima Yojana: Officials | चिरंजीवी बीमा योजना का 27000 से अधिक लोगों ने लाभ लिया: अधिकारी

चिरंजीवी बीमा योजना का 27000 से अधिक लोगों ने लाभ लिया: अधिकारी

जयपुर, नौ जून राजस्थान में 27000 से अधिक लोगों ने अब तक मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निःशुल्क इलाज का लाभ लिया है। प्रत्येक परिवार को सालाना पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा देने वाली यह बीमा योजना एक मई से राज्य में लागू हुई थी।

राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी काना राम ने बताया कि शुरूआत से अब तक 27 हजार से अधिक मरीजों को योजना के अन्तर्गत निःशुल्क इलाज से लाभान्वित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि लगभग 27 करोड़ की राशि के 41 हजार से अधिक क्लेम बीमा कंपनी को अब तक सबमिट किए जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान भी योजना के लाभार्थियों को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि अब तक 8 हजार से अधिक कोरोना उपचार के दावे जमा किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि योजना से अब तक प्रदेश के 749 सरकारी और 357 निजी अस्पताल जुड़ चुके हैं।

इस बीच राज्य सरकार ने योजना के तहत अस्पतालों में मरीजों के सहयोग और जानकारी के लिये स्वास्थ्य समन्वयक लगाने का फैसला किया है।

एजेंसी मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूणा राजोरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में सम्बद्ध सभी निजी अस्पतालों में अब मरीजों के सहयोग के लिये स्वास्थ्य समन्वयक को लगाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि योजना में संबद्ध निजी अस्पतालों में 100 बिस्तर तक के अस्पतालों के लिए एक तथा 100 से अधिक बिस्तर वाले अस्पतालों में दो स्वास्थ्य समन्वयक नियुक्त किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि ये स्वास्थ्य समन्वयक अस्पताल में योजना के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर स्वास्थ्य मार्गदर्शक के साथ उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि अस्पताल में योजना के लाभार्थी को होने वाली किसी भी समस्या का समाधान करने के लिये ये स्वास्थ्य समन्वयक उनकी मदद करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 27000 people have taken advantage of Chiranjeevi Bima Yojana: Officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे