दिल्ली में कोविड-19 के 25 हजार से अधिक नये मामले, 161 और मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: April 18, 2021 20:23 IST2021-04-18T20:23:22+5:302021-04-18T20:23:22+5:30

More than 25 thousand new cases of Kovid-19 in Delhi, 161 more patients died | दिल्ली में कोविड-19 के 25 हजार से अधिक नये मामले, 161 और मरीजों की मौत

दिल्ली में कोविड-19 के 25 हजार से अधिक नये मामले, 161 और मरीजों की मौत

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 25,462 नये मामले सामने आये। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किये गए आंकड़ों से मिली।

दिल्ली में 161 और मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण की दर बढ़कर 29.74 प्रतिशत हो गई जो कि अभी तक सबसे अधिक है।

एक दिन पहले कोविड-19 के 24,375 नये मामले सामने आये थे और 167 मरीजों की मौत हुई थी।

ताजा बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में ये नये मामले सामने आने से राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या बढ़कर 8,53,460 हो गई है, वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 12,121 हो गई है।

बुलेटिन में कहा गया है कि एक दिन पहले कुल 85,620 जांच की गई थीं जिसमें 56,015 आरटी-पीसीआर जांच और 29,605 रैपिड एंटीजन जांच शामिल हैं।

बुलेटिन में कहा गया है कि अभी तक दिल्ली में 7.66 लाख से अधिक रोगी ठीक हो गए हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 74,941 हो गई है जो एक दिन पहले 69,799 थी।

घर पर पृथकवास में रह रहे लोगों की संख्या बढ़कर 34,938 हो गई है जो शनिवार को 32,156 थी, जबकि निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 13,259 हो गई है जो एक दिन पहले 11,235 थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 25 thousand new cases of Kovid-19 in Delhi, 161 more patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे